श्री धाकड़ समाज के आराध्य देव श्री धरणीधर महाराज के नाम से श्री धरणीधर बोर्ड का होगा गठन
वैर (भरतपुर, राजस्थान / कौशलेंद्र दत्तात्रेय) श्री धाकड़ समाज के आराध्य देव धरणीधर महाराज के नाम से श्री धरणीधर बोर्ड के गठन के लिए काठैर क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में धाकड़ समाज का एक प्रतिनिधि मंडल वैर विधायक एवं राजस्थान सरकार में पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के जयपुर स्थित सिविल लाइन पर सरकारी बंगले पर मुलाकात करने के लिए पहुंचे एवं श्री धरणीधर बोर्ड गठन के लिए मंत्री भजन लाल जाटव को ज्ञापन सौंपा । जिसके लिए कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने धाकड़ समाज के श्री धरणीधर बोर्ड गठन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बोर्ड गठन कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि श्री धाकड़ समाज देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही राजस्थान में भी बड़ी संख्या में है । राजस्थान के अधिकतर जिलों जिनमें भरतपुर , धौलपुर , करौली , सवाई माधोपुर , टोंक , कोटा , वांरा , झालावाड़ , बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर , चित्तौड़गढ़ , उदयपुर , जयपुर शहर में भी निवास करते हैं।
अतः श्री धाकड़ समाज की सामाजिक एवं आध्यात्मिक भावनाओं को मद्देनजर रखते हुए आराध्य देव श्री धरणीधर महाराज के नाम से श्री धरणीधर कल्याण बोर्ड का गठन होना चाहिए। जिससे समाज के विकास को नई दिशा मिल सके। धाकड समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव निवास पर पहुंच कर अपनी बात रखी , जिसको लेकर मंत्री भजनलाल जाटव ने संवेदनशील होकर पूर्ण रूप से आश्वस्त किया और कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने यह प्रस्ताव रखा जाएगा एवं श्री धाकड़ समाज के आराध्य देव श्री धरणीधर महाराज के नाम से धरणीधर कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। इस मौके पर श्री धाकड़ समाज महासभा काठैर क्षेत्र के अध्यक्ष रघुवीर सिंह पीटीआई , श्री धाकड़ समाज प्रगतिशील के पूर्व उपाध्यक्ष मुनीम सिंह धाकड़, महासचिव मान सिंह एडवोकेट, रामबाबू धाकड़, हरनगर ग्राम पंचायत सरपंच नरसी धाकड़, बीरमपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच, पत्रकार विजय सिंह धाकड़ लुहासा, राजेंद्र सिंह धाकड़, पिंटू नयावास एवं सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।