उकरुद मैं श्रीमद् भागवत सप्ताह 21वां ज्ञानयज्ञ एवं विशाल हरि कीर्तन दंगल समारोह आज से
मंडावर,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
मंडावर 24 मई मंडावर उपखंड क्षेत्र केउकरुद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत सप्ताह 21वां ज्ञानयज्ञ एवं विशाल हरि कीर्तन दंगल समारोह आज गुरुवार 24 मई से प्रारंभ होकर 3 जून श्याम 7 तक किया जाएगा
पूर्व सरपंच रामफूल मीणा जगमोहन जेइएन खुशीराम कालूराम ठेकेदार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भीउकरुद ग्राम में श्रीमद् भागवत सप्ताह 21वां ज्ञानयज्ञ एवं विशाल हरि कीर्तन दंगल समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें वृंदावन के प्रसिद्ध भागवताचार्य पंडित श्री श्यामसुंदर गोस्वामी नंद गांव वृंदावन वालों के सानिध्य में विशाल भागवत कथा का आयोजन होगा जिसमें 25 मई को प्रातः 7:00 कलश यात्रा निकाली जाएगी 26 को दोपहर 12:00 से 5:00 तक प्रतिदिन भागवत कथा का आयोजन होगा जिसमें 26 को भरत चरित्र की कथा 27 को वामन अवतार की कथा 28 को कृष्ण जन्म नंद उत्सव 29 को बाल लीला गोवर्धन 30 को रुक्मणी विवाह 31 को सुदामा चरित्र व 1 जून को हवन व भंडारा होगा वही 1 जून शाम 4 से 3 जून शाम 7:00 बजे तक विशाल हरि कीर्तन व पद दंगल जिसमें राधा कृष्ण शेराखर विजेंद्र मीणा शिमला शिवलाल हलकारा की झोपड़ी बामनवास व इंदिरा राम बेबर राजगढ़ अलवर की पार्टियां द्वारा विशाल हरि कीर्तन दंगल समारोह मैं भक्ति पूर्ण रचनाएं सुनाई जाएंगी उक्त कार्यक्रम में सभी समाजों के धर्म प्रेमी बंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया है