अपनों के बीच बिखेरा अपने फन का जलवा
खंडेला (झुंझुनू, राजस्थान /सुमेर सिंह राव) निनिकटवर्ती दुल्हेपुरा गांव में अपने भांजे कैलाश मारोठिया की शादी में स्वरूचि भोज के दिन ही जादूगर के नाम से पहचान रखने वाले बबाई ग्राम के पूर्व सरपंच व समाजसेवी सोहन लाल वर्मा ने अपनों के बीच भरी महफ़िल में जादू का खेल दिखाया जिसको देखकर बच्चो के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, मैजिक शो का लुत्फ उठाते हुए खूब तालियां बजाईं। एक के बाद एक फन दिखाकर दर्शको को देर शाम तक बांधे रखा और मैजिक शो के माध्यम सेअपनो का मनोरंजन करते रहे।अपने नाती दोहतों के साथ बड़ौदा से आए सोहनलाल के भतीजे रोहितास व सुपुत्र संत वर्मा ने भी पापा के द्वारा किए जा रहे जादू के खेल को देखा।
आपको बता दे सोहनलाल कुमावत अपनी खून पसीने की गाढ़ी कमाई में से कुछ अंश समाज के लिए व सामाजिक संस्थानों में देते आए हैं।विद्या के मंदिरों में तो अब तक लाखों का अनुदान कर चुके हैं।सार्वजनिक स्थानों पर अपनी धर्म पत्नी के नाम से भी कई सौगात सजाई है तो कहीं कहीं पर तो सीमेंट की बैंच भी बैठने के लिए रखवाई है।आज भी भात भरने के बाद समाज सेवी व चिकित्सा क्षेत्र में अनुभवी डॉ.राजेंद्र कुमावत,गोविंदपुरा शंकरलाल दुहारिया,किशोर दुल्हपुरा, सहित समाज के कई मोजिज जनों को साफा शॉल पहनाकर व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान दिया जिसकी मुक्तकंठ से प्रसंशा शादी समारोह में की जा रही थी। इस दौरान मगनीराम घोडेला, सुनिल कुमार ,सुआलाल कुमावत, मुकेश कुमार, ताराचंद बबाई, सरपंच सोहनलाल, सुलोचना देवी,किरण अध्यापिका, आरती कुमावत,रमेश कुमार, मोहनी देवी, संतोष कुमावत ओमप्रकाश, सुरेश मारोठिया, गौरी शंकर प्रेमदेवी, प्रमोद कुमावत सहित घर परिवार के सदस्य व बाल गोपाल उपस्थित रहे।