मृतक सुभाष मेहरा को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष: नौ वे दिन भी लगातार धरना-प्रदर्शन पर बैठे राजगढ कोर्ट के कर्मचारी
न्यायिक अफसर के घर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा आत्मदाह मामले मे सीबीआई से जांच कराने की कर रहे है मांग
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के राजगढ उपखण्ड मुख्यालय पर कोर्ट के सभी कर्मचारियो ने गुरुवार को नौ वे दिन भी लगातार कार्य का बहिष्कार जारी रखा और 08 दिसम्बर की समस्त पत्रावलियो व इन्तजार चालान मे आगामी पेशी 16/02/2023 नियत की गई है। उल्लेखनीय है कि न्यायिक अफसर के घर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने आत्मदाह कर जीवनलीला समाप्त कर ली तो समस्त प्रदेश मे सभी न्यायिक कर्मचारियो ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रखी है तथा अफसर के नामजद मुकदमा दर्ज होना चाहिए और जब तक इनकी ये मांगे नही मानी जावेगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे और धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे एवं सभी न्यायिक कर्मचारी इसी तरह से अनवरत काम का बहिष्कार करते ही रहेंगे राजगढ मे भी समूचे प्रदेश की तरह ही। इस कार्य बहिष्कार के दौरान हड़ताल व धरना-प्रदर्शन के दौरान रतन लाल कोली , नारायण लाल सैन,डूप्लेश शर्मा,दिनेश सैनी,Smt सुमन शर्मा,रामकिशन सैनी,चेतराम सैनी,दीनदयाल शर्मा,रामवीर रैबारी,रमेश मीना,संतोष शर्मा,दीनदयाल सैनी,लाड बाई मीना,सुमन मीना,अनिता शर्मा,मनोज नरूका सभी कर्मचारियो ने 9 वे दिन भी सभी कर्मचारी सामूहिक अवकास पर रहे।