उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा ने संभाला गोविंदगढ़ का कार्यभार
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे में उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के दौरान उपस्थित कर्मचारियों ने SDM सुशीला मीणा का पुष्प गुच्छ एवं शॉल उढाकर स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने के दौरान उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा ने कहा कि स्वच्छ और ईमानदार शासन देना उनकी प्राथमिकता रहेगी साथ ही सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ समाज के वंचित और निर्धन वर्ग तक पहुंचाना भी उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा
गोविंदगढ़ कस्बे में एसडीएम का पद पिछले तीन चार महीने से रिक्त चल रहा था जिस कारण से खाद्य सुरक्षा, जाति प्रमाण पत्र ईडब्ल्यूएस बनवाने को लेकर लोगों को काफी समस्याएं हो रही थी क्योंकि इन्हें लक्ष्मणगढ़ एसडीएम से वेरीफाई करवाना पड़ रहा था अब क्षेत्रवासियों को सभी समस्याओं का समाधान मिल सकेगा
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा का तहसीलदार विनोद कुमार मीणा नायब तहसीलदार दिनेश चंद्र यादव और कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा का स्वागत सम्मान किया । वही चेयरमैन प्रतिनिधि एवं संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय मेठी एवं उप प्रधान कृष्ण कांत जैन ,आजाद कांग्रेसी, कासम खान के द्वारा उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा का स्वागत सम्मान किया