पीएनसी क्रेशर पर सदिग्धावस्था में मजदूर की मौत: परिजन के बिना कराया पोस्टमार्टम
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) बीमां से गाजूका मार्ग पर स्थित पी.एन.सी क्रशर प्लांट में सदिग्ध हालतों में बुधवार को एक मजदूर की मौत हो गई है। क्रशर संचालको ने पुलिस व परिजनो को बिना सूचना दिऐ भरतपुर मे पोस्टमार्टम कराके शव आगरा के एक गांव भेज दिया था।
उतरप्रदेश के आगरा के गांव नगला गईनया निवासी रामवीर सिह 36 पुत्र दाताराम डेढ वर्ष से चालक का कार्य करता था।बु धवार रात को सदिग्धा कारणो से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार पहाडी कराने के बाद क्रंशर संचालक पुलिस व परिजनो को सूचना दिए बिना गम्भीर हालत मे उसे भरतपुर ले गए। जहॉ उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के भाई अजीत का कहना था उनको गुरूवार सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली की उसके भाई का एक्सीडेट हो गया है।
जब परिजन भरतपुर चिकित्सालय मे पहुचे तब तक मृतक रामवीर का पोस्टमार्टम कराके शव को एम्बुलेस मे रखवा दिया गया। क्रशर संचालको के विश्वास मे आकर परिजनो शव का दहासंस्कार कर दिया गया है।परिजन का आरोप है स्थानिय पुलिस एंव परिजनो के पहुचने से पूर्व पोस्टमार्टम करना सदिंग्धता पैदा कर रहा है। गुरूवार देर रात तक क्रशर संचालक रामवीर के एक्सीडेट से मोत होने की रिर्पोट दर्ज कराने की फिराक मे थे। पुलिस ने परिजनो को बुलाने की बात कहने पर परिजन शुक्रवार को पहाडी थाने पहुचे। समाचार लिखे जाने तक रिर्पोट दर्ज नही हो सकी है।