आबादी क्षेत्र की बजाए कृषि भूमि क्षेत्र में प्रस्तावित सड़कों के मामले में विरोध की बात: मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी
उपखंड अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी एवं गौशाला के ट्रस्टीयो के साथ की बैठक गौशाला का निरीक्षण कर जिला कलेक्टर को भेजी रिपोर्ट
तखतगढ़ (पाली,राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ पालिका क्षेत्र में प्रस्तावित मुख्यमंत्री घोषणा की अंतर्गत 6 करोड़ की लागत से बन रही सड़कों के मामले को लेकर इसलिए 4 दिनों से चारों तरफ से भाजपा व कांग्रेश के जनप्रतिनिधियों सहित सोशल मीडिया पर भी विरोध होने के बाद आखिर जिला कलेक्टर के आदेश पर सोमवार को दोपहर को सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल ने तखतगढ़ नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी , कनिष्ठ अभियंता आकाश त्रिवेदी, एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रवीण कुमार तथा जैन श्वेताम्बर पिंजरापोल गौशाला के अध्यक्ष पोपटलाल संघवी सचिव डा चंदनमल गांधी तथा ट्रस्टी किशोर संघवी के साथ बैठकर आयोजित कर उपखंड अधिकारी ने गौशाला पहुंचकर मौका मुआयना । उपखंड अधिकारी देवल ने कहां की जैन श्वेतांबर पिंजरापोल गौशाला के ट्रस्ट द्वारा नगर पालिका को 9 करोड़ 19 लाख के एफएसटीपी प्लांट के लिए जमीन दे रहे हैं। बदलें में नगर पालिका द्वारा एनएस हाईवे 325 से गौशाला करीबन 2 किलोमीटर सड़क पानी व्यवस्था करेगा। लेकिन जनप्रतिनिधि सड़क को लेकर विरोध कर रही है। जिसमें हम विधिक प्रावधान के अनुसार ही कार्य करेंगे। जिसके लिए हमने आज रिपोर्ट बनाकर जिला कलेक्टर को भेजी है। जैन पिंजरापोल गौशाला के सचिव पार्षद डा चंदनमल गांधी ने बताया कि हम तो ट्रस्ट द्वारा गौशाला में कैंप एसटीपी फ्लाट के लिए जमीन दे रहे हैं। इसके बदले में नगरपालिका को सड़क पानी की व्यवस्था करनी पड़ेगी। फिर भी नगर पालिका प्रशासन को जो भी उचित वह कर सकते हैं । उसके उपरांत भी कृषि भूमि राजस्व मार्ग पर सड़क बनाने को लेकर अभी भी कहीं पार्षद विरोध करते नजर आ रहे हैं