ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर तहसीलदार ने ली समीक्षा बैठक
श्रीगंगानगर (राजस्थान) रायसिंहनगर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में तहसीलदार नवीन गर्ग की अध्यक्षता में विद्यालयों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद की अब तक की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक रखी गई, बैठक में टीमों के गठन, खेल सामग्री, ग्रामीण ओलंपिक खेल सान्ग, खेलों के शुभंकर "शेरु",व हाॅकी, शूटिंग बॉल, टेनिस, क्रिकेट के नियमों की जानकारी दी गई , तहसीलदार नवीन कुमार गर्ग ने कानून व्यवस्था, पेयजल, मैदानों के चिन्हीकरणचिन्हीकरण व शारीरिक शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी में सहायक कर्मियों की नियुक्ति का आश्वासन देते हुए खेलों के सफल आयोजन का आह्वान किया, जिला खेलकूद अधिकारी के ब्लॉक प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने टीम चयन में संभागियों की शंकाओं का निवारण करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत पर विजेता टीम ही ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व करेगी, बैठक में खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रतियोगिता से पहलेसे स्कोर शीट भरने का अभ्यास करने व समापन समारोह में सांस्कृतिक संध्या का गरिमामय आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश त्यागी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से 1 सितंबर तक होंगी, इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आदर्श ग्राम पंचायत कीकरवाली में 29 अगस्त को होगा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने इस प्रतियोगिता का आयोजन राज्य सरकार की भावनानुसार जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध तरीके से व्यवस्थित रूप में करवाने का आह्वान किया है