भीलवाड़ा में चोरों का आतंक: घर के बाहर खड़ी कार गायब
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा पुलिस की कमजोर गस्त और कानून व्यवस्था की ढीली पकड़ के चलते पिछले कुछ दिनों से भीलवाड़ा में अपराधियों की गतिविधियां बढ़ गई है, चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि शहर के तीन प्रमुख थाना क्षेत्रों में चोर बदमाश और लूटेरे एक के बाद एक नई घटना को अंजाम दे रहे हैं अब तो घर के बाहर खड़ी कारों की भी कोई सुरक्षा गारंटी नजर नहीं आती कल रात ही बाजार नंबर दो की काबरा गली में राजेंद्र बोहरा की वैगनआर कार आरजे 06 सीए 2522 सिल्वर कलर कोई अज्ञात लुटेरे चुरा ले गए, सुबह जब कार मालिक को इसकी जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, कुछ समय इधर-उधर पड़ताल करने के बाद बोहरा परिवार की ओर से शहर कोतवाली में कार चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया ।
शहर में चोर लुटेरों की बढ़ती घटनाओं से आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना नजर आ रही है, पिछले 1 सप्ताह की घटनाओं का आंकलन किया जाए तो पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े होते हैं।