राज्य सरकार द्वारा पेश बजट आमजन गरीब तबके के युवा कल्याण एवं किसानों के लिए सर्वोत्तम: चिड़ासन
झुंझुनू (राजस्थान/ समेरसिंह राव) राज्य सरकार के द्वारा पेश किया गया बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस सेवादल ब्लाक अध्यक्ष गिडानिया सुनील महला चिड़ासन ने कहा कि यह बजट आम आदमी को राहत देने वाला व स्वास्थ्य एवं शिक्षा को बढ़ावा देने वाला बजट पेश किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया गया यह बजट जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने व आमजन किसानों एवं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने वाला बजट है और झुंझुनूं जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए 80.50 करोड़ रुपए की घोषणा कर एक अच्छी पहल की गई है और साथ ही नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा कर एवं झुंझुनूं जिला में सावित्री बाई फुले वाचनालय की घोषणा की है और युवाओं को ध्यान में रखते हुए खेल स्टेडियम की घोषणा की गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर विशेष बजट में घोषणा कर सड़क बनाने एवं नरेगा योजना के तहत 100 दिवस के रोजगार को बढ़ा कर 125 दिन करने एवं घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देते हुए कृषि कनेक्शन को लेकर छूट दी गई है। कांग्रेस सेवादल ब्लाक अध्यक्ष सुनील महला चिडासन ने मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बजट आम आदमी को राहत देने वाला बजट पेश किया है। इसके अलावा कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों लक्ष्मण जैदिया बबलु सारवाण रामोतार मेघवाल संजय किशोरपुरा सुमित पदमपुरा आदि ने बजट को अच्छा बताते हुए आम जनता एवं गरीबों के लिए अच्छा बताया है।1जनवरी 2004 एवं इसके बाद कमचारियों को पैंशन देने की घोषणा कर राज्य कर्मचारियों को भी फायदा वाला बजट पेश किया गया है। कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष हारुन रसीद लालपुर, गिडानिया ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुनील महला चिडासन,कांग्रेस सेवादल प्रदेश प्रर्यावरण समिति सदस्य लक्ष्मण जैदिया,बबलु सारवाण, रामोतार मेघवाल, सहित अनेक सेवादल पदाधिकारियों ने बजट को अच्छा बताया है।