बानसूर में व्यापारी पर फायरिंग कर 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले का हुआ खुलासा
बानसूर,अलवर (गोपाल कृष्ण)
अलवर के बानसूर में व्यापारी पर फायरिंग कर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले गिरोह का खुलासा कर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार- पूरे घटनाक्रम के मुख्य आरोपी महिपाल माजरा ने जेल ट्रांसफर की इच्छा के चलते घटना को दिलवाया अंजाम। फायरिंग के आरोपी घनश्याम को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
डीएसपी सुनील जाखड़ ने बताया 2 दिन पूर्व बानसूर कस्बे में किराना व्यापारी पर हवाई फायरिंग कर रंगदारी के मामले में 50 लाख की फिरौती का मामला सामने आया था जिसमें तहकीकात करने पर लोकल बदमाश महिपाल माजरा रावत का नाम सामने आया था पुलिस टीम बनाकर थानाधिकारी बानसूर हेमराज सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की और दो लड़कों को आईडेंटिफाई किया जिनमें एक का नाम है घनश्याम गुर्जर और दूसरा यादराम गुर्जर जोकी माजरा रावत गांव के रहने वाले हैं घनश्याम बदमाश महिपाल के चाचा का लड़का है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया घनश्याम ने पुलिस पूछताछ में बताया महिपाल नारनौल की जेल में 302 के मामले में बंद है जो की वहा की जेल में परेशान है और किसी भी परिवार के सदस्य मिलना नहीं चाहता और राजस्थान की जेल में शिफ्ट होना चाहता है उसके खुराफाती दिमाग ने आईडिया दिया कि बानसूर में जाकर किसी भी व्यवसाई को पर्ची देकर हवाई फायर कर देना जिससे मुझे राजस्थान पुलिस मुकदमे में नाम ले लेगी और गिरफ्तार कर लेगी और अपने आप ही राजस्थान की जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा जिससे मालूम चला कि यह फिरौती की वारदात ना होकर बदमाश ने जेल शिफ्ट कराना चाहता था दूसरा आरोपी यादराम है जिसने हवाई फायर किया वह देसी पिस्टल लेकर फरार है जिसे पुलिस टीम पकड़ने का प्रयास कर रही है