भूपसेड़ा से लापता हुई महिला का शव मिलने का मामला: तीसरे दिन भी नहीं बनी ग्रामीण तथा प्रशासन में कोई सहमति, कल वार्ता के लिए आ सकते है उच्च अधिकारी
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के गांव भूपसेडा में गुस्साए ग्रामीणों का तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन कर पुलिस पर महिला के हत्यारों को पकड़ने की मांग ओर तीसरे दिन भी ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा ग्रामीण तथा प्रशासन की सहमति नहीं बनी सूचना पर पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, पूर्व मंत्री डा रोहिताश्व शर्मा धरना-प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया धरना-प्रदर्शन स्थल पर हजारों की तादाद में लोग एकत्रित रहे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की वही बानसूर में विवाहिता के हत्या का मामला संसद में गूंजा था जहां अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग रखी थी वहीं लोगों को पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा तथा पूर्व मंत्री डा रोहिताश्व शर्मा ने संबोधित करते हुए बानसूर पुलिस प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया उधर बानसूर डीएसपी मृत्युंजय शर्मा तथा उपखंड अधिकारी धरना-प्रदर्शन स्थल से दूरी बनाई रखी गांव में तनाव को देखते हुए उपखंड अधिकारी राकेश मीणा बानसूर थाना, नारायणपुर थाना, थानागाजी थानाधिकारी वीरेंद्र यादव, बानसूर डीएसपी मृत्युंजय शर्मा, क्यूआरटी टीम,आर ए सी जवान सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा जानकारी के अनुसार भृतहरि धाम पर महिला का हाथ पैर कटा शव मिलने के बाद महिला की शिनाख्त लापता महिला भूपसेडा के रूप में हुई थी इसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या के आरोपियों को पकड़ने की मांग की एवं शव नहीं लेने पर अड़े रहे ग्रामीणों ने बानसूर पुलिस प्रशासन पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया सूचना पर भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव भी मौके पर पहुंचे ओर ग्रामीणों से तथा प्रशासन से वार्ता कर मामले को जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की वही ग्रामीणों से समझाईस की गौरतलब है कि बानसूर के गांव भूपसेडा में 26 दिन एक महिला का एक हाथ तथा एक पैर कटा हुआ शव भृतहरि के जंगलों में मिला था वहीं जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक ग्रामीण और परिवार जनों ने महिला का पोस्टमार्टम तथा शव लेने से इनकार कर दिया परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों की तलाश नहीं कर लेती तब तक महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा और ना ही महिला के शव को लिया जाएगा तीसरे दिन भी चले विरोध प्रदर्शन को देखते हुए थानाधिकारी अवतार सिंह, थानाधिकारी रविन्द्र कविया, थानागाजी थानाधिकारी रविन्द्र यादव, नारायणपुर थानाधिकारी अजय शेखावत,सब इंस्पेक्टर देशराज सिंह,सब इंस्पेक्टर शिम्बू दयाल मीणा, मय पुलिस जाप्ता तथा क्यूआरटी के जवान मौके पर तैनात रहे
- पूर्व मंत्री डा रोहिताश्व शर्मा
पूर्व मंत्री डा रोहिताश्व शर्मा ने कहा कि बानसूर क्षेत्र में लगातार अपराध में बढ़ोतरी हो रही है वहीं बानसूर पुलिस प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है अलवर जिले में बानसूर अपराधिक मामलों में अग्रणी हो रहा है पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित परिवार के साथ खड़े है जब तक पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं करेंगे तब तक पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहूंगा ओर बानसूर अपराधो का गढ बनता जा रहा है जिससे बानसूर में भय का माहौल है सरकार के मंत्री अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर गांव में नहीं पहुंची है जिससे ग्रामीणों में स्थानीय विधायक ओर मंत्री के प्रति आक्रोश बना हुआ है
- पूर्व विधायक - ज्ञानदेव आहूजा
पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि दो दिन का समय गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय दिया गया है सोमवार को दुबारा यहां आएंगे और अगले क्रांतिकारी क़दम उठाएंगे यहां एक लोगों की कमेटी बने ओर पुलिस प्रशासन को कार्यवाही के लिए वार्ता करेंगे उसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिले में प्रशासन को नहीं चल पाएगा ओर ना ही प्रशासन को चलने देंगे शांतिपूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन चलेगा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग लगातार सरकार से करेंगे जरूरत पड़ी तो आंदोलन को क्रांतिकारी रूप भी दिया जाएगा लेकिन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे
- कल आ सकते है कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक
भूपसेडा गांव में चल रहे धरना-प्रदर्शन स्थल पर ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा, बानसूर डीएसपी मृत्युंजय शर्मा, थानाधिकारी अवतार सिंह, थानाधिकारी वीरेंद्र यादव, थानाधिकारी रविन्द्र सिंह कविया पहुंचे लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अडे रहे वहीं ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग की वही उच्च अधिकारियों के आने के बाद ग्रामीण तथा प्रशासन में सहमति बन सकती है जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक दोपहर 12.00 बजे तक आने की संभावना जताई जा रही है