द बोहराज ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने महवा में, विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में निकाली जागरूकता रैली
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित, द बोहराज ग्लोबल स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर महवा में एक भव्य जागरूकता रैली निकालकर समाज में जागरूकता फैलाई।
स्कूल के निर्देशक विनय बोहरा एवम सहनिर्देशक विकास बोहरा और लायंस क्लब अध्यक्ष लोकेश मिश्रा स्कूल ने बच्चों को विश्व पृथ्वी दिवस को मनाने और पृथ्वी को बचाने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए प्रेरित किया था, जिसके फलस्वरूप स्कूल के बच्चों ने एक सफल और शानदार जागरूकता रैली मार्च निकालकर सम्पूर्ण समाज में सकारात्मक प्रभाव के संदेश दिया। रैली में स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाए, बालाजी महवा मंडावर ओम नगर राजेश पुनीत प्रधानाचार्य सम्मिलित हुए। रैली की शुरुआत महवा थाना अधिकारी सीआई जितेंद्र सोलंकी , स्कूल के निर्देशक विनय बोहरा गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने हरी झंडी दिखा कर रवानगी की। इसके बाद रैली मुख्य बाजार बाज़ार श्री गणेश मंदिर तहसील रोड से होते हुए स्कूल पहुंची। तहसील रोड पर रैली के सभी बच्चों को फ्रूटी, बिस्किट एवम केले वितरित किए गए, जो बच्चों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किए। बच्चों कों धूप से बचाने के लिए सभी बच्चों को स्कूल की और से कैप पहनाई गई