रैणी के परबैणी गांव मे चल रही राम कथा मे हुआ श्रीराम का राज्याभिषेक
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत परबैणी मुख्यालय पर स्थित केरवाले बाबा के स्थान पर संत जयरामदास महाराज के सानिध्य मे चल रही राम कथा मे शनिवार को कथा के अन्तिम दिन भगवान पुरूषोत्तम श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ जिसमे महिलाओं ने बधाई गीत गाते हुए नयनाभिराम झाँकी पर पुष्प वर्षा की और जम कर उस अलौकिक झाँकी के समक्ष भजनो पर नाचते गाते खुशी का ईजहार किया।
इस दौरान पूरा परबैणी ग्राम श्रीराम के जयकारो से गुंजायमान हो गया था। कथा वाचक रसराज महाराज श्रीधाम वृन्दावन वालो ने अपनी रसीली वाणी से कथा मे हनुमानजी का लंका मे दूत बनकर जाना , विभिषण का भगवान की शरण मे जा कर रावण की नाभी मे अमृत के कुण्ड होने का रहस्य बताना तथा राम के द्वारा रावण सहित परिवार का संहार कर अयोध्या वापिस लौटने पर अयोध्या वासियो के द्वारा राम का राज्याभिषेक करने की कथा का मार्मिक वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुगध कर दिया।
इस दौरान सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीना सहित समस्त ग्राम वासियो ने भगवान की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया।
इस दौरान संत रामदास महाराज , अलवर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीना , जगदीश जाँगिड़ , अमरनाथ शर्मा , बैजूपाडा एसएचओ बनवारीलाल मीना , पूर्व सरपंच कुन्दनलाल मीना , श्रीराम मास्टर , बाबूलाल मीना , मदन लाल डीलर , अजीत मीना मण्डल डायरेक्टर , विश्राम बौहरा , चिरंजीलाल मीना बाबूजी , मंगोली पटेल , नवल मीना , जौहरीलाल मीना , विश्राम बोहरा , राजेंद्र जेईएन, नरेश जैन (बिलबिल) , रामअवतार जाँगिड़ , केवल राम मीना(पूर्व उप सरपंच) सहित अनेक गणमान्य नागरिक व स्थानीय महिला पुरूष व बच्चे मौजूद थे।