शिक्षक संघ एवं पंचायती राज कर्मचारी यूनियन रामगढ़ के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/अमित भारद्वाज) शिक्षक संघ एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ रामगढ़ यूनियन द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रामगढ़ को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उन्होने लिखा है कि 1 प्रदेश के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला नीति बनाकर प्रतिबंधित क्षेत्र टीएसपी एवं नॉन टीएसपी क्षेत्र से अध्यापकों का सामान्य क्षेत्र में स्थानांतरण करने की मांग दूसरा शिक्षकों का बीएलओ और अन्य अशैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी ना लगाई जावे , उच्च माध्यमिक विद्यालय में उप प्रधानाचार्य के 50% पद सीधी भर्ती से लेने के मांग करने के साथ लिखा है कि उसमें 3 वर्ष के अनुभवी शिक्षकों को भी प्राथमिकता दी जावे ,4 प्रबोधक पद का नाम बदल कर शिक्षक किए जाने और प्रबोधक, लोकजुंबिस और पैराटीचर्स को स्थाई करने की मांग की
इसके अलावा पीडी मद में शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का वेतन एक ही आहरण वितरण अधिकारी के द्वारा किये जाने के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा एकमुश्त बजट जारी करने की मांग सहित कुल 5 मांगो के बारे में ज्ञापन सौंपा है और बताया कि आज पूरे प्रदेश स्तर पर उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा रहे हैं।, ज्ञापन देने वालों में अजय ,राहुल ,नाथूलाल, रामधन मीणा, राकेश, रामचन्दर शर्मा, रामस्वरूप, मनोज कुमार सहित दर्जनों शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी मौजूद रहे।