ग्राम सेवा सहकारी समिति निवाली के चुनाव में गुपचुप तरीके से फार्म भरने की धांधली का लगाया आरोप: ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/अमित भारद्वाज) रामगढ उपखंड की ग्राम सेवा सहकारी समिति निवाली के चुनाव में गुपचुप तरीके से फार्म भरने की धांधली का आरोप लगाते हुए पुनः चुनाव प्रक्रिया शुरू कराने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
राज्य सरकार द्वारा इन दिनों प्रदेश के कुछ जिलों में सहकारी समितियों के चुनाव कराए जा रहे हैं। जो प्रत्येक पांच वर्ष होने चाहिए लेकिन इस बार करीब बारह वर्ष बाद कराए जा रहे हैं। जिसमें अलवर जिले की सहकारी समितियों के चुनाव भी कराए जा रहे हैं इसके अंतर्गत रामगढ़ कॉपरेटिव बैंक के अंतर्गत आने वाली सहकारी समितियों के अलग अलग तारिखो में चुनाव सम्पन्न कराए जा रहे हैं
जिसमें आज रामगढ के नजदीक निवाली ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव के अंतर्गत प्रातः फार्म भरने और उसके बाद फार्मों की छटनी करने के बाद नाम वापिस और उसके बाद शेष रहे सदस्यों में से निर्विरोध चुने गए सदस्यों के नाम की सूची चश्पा करने और जिस वार्ड में दो या दो से अधिक सदस्य मैदान में हैं उनकी सूची चश्पा करने का प्रत्येक दो दो घंटे के अंतराल से अलग अलग समय निर्धारित किया गया था। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि फार्म लेने और जमा कराने का समय प्रातः नौ से 11 बजे तक का बताया गया था जबकि यंहा कुछ लोग फार्म लेने ही नहीं आए और उनके फार्म जमा दिखा दिए। जिससे वंहा लोगों ने हंगामा कर दिया। जिसे देखते हुए चुनाव अधिकारी को पुलिस बुलानी पड़ी।
इधर इसी मामले में पूर्व अध्यक्ष सुमेर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव प्रक्रिया दोबारा से करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
इस बारे में चुनाव अधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि यंहा सब कुछ नियमानुसार किया जा रहा है हमारे लिए सभी समान हैं किसी प्रकार की धाँधली नहीं हुई है । पार्टी बाजी के कारण लोग बेवजह के आरोप लगा रहे हैं। कुछ वार्डों से निर्विरोध भी चुने गए हैं लेकिन समय से पहले नहीं बता सकते 5ः30 पर सूची चश्पा कर दी जाएगी।