नगर कस्बे में स्थित ज्वैलर की दुकानों को कटटे की नोक पर लूटने का था ईरादा, पुलिस की सजग गश्त से हुए नाकाम
नगर पैट्रोल पम्प लूट के आरोपियों से हुआ बडा खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा दुकानों को कटटे की नोक पर लूटने का था ईरादा लेकिन पुलिस की सजग गश्त से बदमाश नाकाम हो गए जिसके बाद में बदमाशो ने पैट्रोल पम्पो को निशाना बनाया
नगर , भरतपुर , लवेश मित्तल
महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर गौरव श्रीवास्तव व जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मतसिंह आरपीएस, वृत्तधिकारी वृत नगर रोहित मीणा आरपीएस के मार्गदर्शन में थानाधिकारी नगर हरलाल मीणा पु0नि मय जाप्ता नगर ईलाके में पैट्रोल पम्प की लूट के गिरफ्तार आरोपी 1. मनोज उर्फ जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रामजीत जाति गुर्जर निवासी पैण्डका थाना नगर व 2. नरेश पुत्र बलराम जाति गुर्जर निवासी बरखेडा साद थाना सीकरी ने पूछताछ के दौरान बताया कि बदमाश जीतू उर्फ जीतेन्द्र दिनांक 30.08.2022 को डीग जेल से जमानत पर छुटकर घर आया था और घर आने के बाद जीतू उर्फ जीतेन्द्र द्वारा अपने जमानत कराने में खर्च किये पैसो को चुकाने व अधूरे पडे बिना छत के कमरे को पूरा करवाने के लिये अपने साथी नरेश व कन्हैया से मिलकर रूपयो की बडी राशि प्राप्त करने के लिये लूट की योजना बनाई और जयपुर में हुई मणिपुरम लूट व बैंक डकैती की तर्ज पर कस्बा नगर के ज्वैलरर्स की दुकानों को कट्टे की नौक पर लूटने की योजना बनाई व वारदात को अन्जाम देने के लिये रैकी की
लेकिन कस्बा में पुलिस की सजग व सख्त गस्त व निगरानी की वजह से आरोपी पुलिस को देखते हुए वारदात को अन्जान नही दे पाये, इसके बाद आरोपियों ने अपना ईरादा बदल कर कस्बा नगर के सूनसान जगह पर स्थित पैट्रोल पम्पों को लूटने की योजना बनाकर अलवर रोड व डीग रोड पर पैट्रोल पम्पों को कटटे की नौक पर लूटने को अन्जाम दिया ।जिसमे पुलिस ने वारदात में काम मे लिये अवैध देशी कट्टे 2 व 12 कारतूसो को आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर अलवर रोड स्थित पैट्रोल पम्प पर लूटी गई राशि को बरामद किया गया