सेथुरिया में भोर तक जमी भजन संध्या: ढाई फुटिया बावनिया शंकर बालम के नृत्य ने सब का मन मोहा
गुरलां (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेथुरिया मे गुरूवार को चावण्डा माता मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या हुई, कार्यकर्ता भवर माली ने बताया की गायक राधेश्याम गुजर सोपुरा व राकेश कारोई ने बालाजी, माताजी, भैरूनाथ, सावरिया सेठ, चारभुजा नाथ के भजनो से भोर तक श्रोताओं को बांधे रखा इस दौरान रेलमंगरा की राजू मेवाड़ी एंड पार्टी द्वारा तरह-तरह की झांकियां पेश की गई, बावनिया शंकर बालम कुम्भलगढ़ ने रामदेवजी व हनुमान जी का रूप धरा, ओर कलाकारों में महावीर लसाडिया, केडी परिहार व कुनाल शा ने प्रस्तुती दी, भजन संध्या में गुरलां,कारोई सहित आसपास गांवों के ग्रामीण भोर तक भजनों का आनंद लेते रहे