जलदाय विभाग ने हर-घर नल योजना के तहत खोदे गए गड्ढे ठीक से नहीं भरे: देव प्रतिमा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए नगर परिक्रमा कर रहे टैक्टर का पहिया धसा
माचाड़ी कस्बे में तत्वावधान में आयोजित नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्री राम कथा के शुभारंभ से पहले निकली नगर परिक्रमा के साथ कलश यात्रा
माचाड़ी (अलवर,राजस्थान/ रितीक शर्मा) प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे में नंगेश्वर धाम आश्रम पर महंत माधव दास महाराज के सानिध्य में नंव कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के आयोजन में पंडितों द्वारा देव प्रतिमा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के तत्वाधान में नंगेश्वर धाम आश्रम से 31सो महिलाएं सर पर कलशो को धारण कर 14 मूर्तियों के साथ नगर परिक्रमा करते हुए नंगेश्वर धाम आश्रम पर पहुंची।नगर परिक्रमा के दौरान महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। कलशयात्रा व मूर्तियों की नगर परिक्रमा कस्बे के रैणी चौराहा, बसस्टैंड, कस्बे के बाजार में होते हुए कस्बे के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। नगर परिक्रमा के दौरान ग्रामीण भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
भक्त लोगों ने जगह-जगह ठंडे मीठे शरबत पानी की व्यवस्था की। कलश यात्रा के मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर श्री श्री 1008 श्री श्री राम नवं कुंडीय महायज्ञ माचाड़ी की पावन धरती पर आयोजित यज्ञ ओर भगवान की अमृतमयी रसमयी ओजस्वी श्री रामचरित मानस की पवित्र पावन अम्रत वर्षा कथा के प्रथम दिन में जलादीवास, दुधाधिवास,वस्त्र,अन्न,फलएवं विभिन्न वासों द्वारा देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा एवं देव पुजन,यज्ञ पुजन, मंगल श्लोक,मंगल पाठ,राम स्तुति आदि पुजन कार्य किये।नंव कुंडीय श्री राम कथा व हवन यज्ञ दोपहर 11:30 बजे से 05 बजे तक व श्री राम महायज्ञ प्रातः 09 बजे से 11बजे तक ओर रात्रि 08 बजे से 12बजे तक रामलीला आदि कार्य किये जाएंगे।
कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा हरघर नल योजना के तहत जेसीबी मशीन द्वारा खोदे गए गड्ढे को ठीक से नहीं भरे जाने के कारण नगर परिक्रमा में चल रहा टैक्टर का पहिया जमीन में धंस गया जिसके कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।कलश लेकर नंगे पैर चल रही महिलाओं को परेशान होते हुए यह कहते हुए सुना कि सरपंच को कलशयात्रा की जानकारी होते हुए पाइप लाइन को दो दिन बाद भी खुदवा सकता वह जलदाय विभाग को सुचित भी कर सकता था।कार्यक्रम के इस अवसर पर मंहत श्याम दास महाराज, भामाशाह देवेंद्र उर्फ़ दिनेश रूडमल जी यादव,पंडित रघुनंदन शर्मा,फौज से सेवानिवृत्त फौजी अमरचंद मीणा, सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीणा,पं.स. सदस्य कमलेश मोहर सिंह मीणा, माचाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल मीणा, भाजपा पुर्व मंडल अध्यक्ष किशन बटवाड़ा, पाड़ा सरपंच बाबूलाल यादव,जांगिड़ समाज अध्यक्ष सुरेश जांगिड़, नागराज शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण भक्तों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।