उपखंडाधिकारी ने ली चिकित्सा विभाग, आशा सहयोगिनी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाइजरो की बैठक
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी मुनिदेव यादव की अध्यक्षता में चिकित्सा विभाग, आशा सहयोगिनी,आंगनवाड़ी, कार्यकर्ताओं व सुपरवाइजरों की बैठक ली गई। जिसमें उपखंड स्तरीय सभी अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी एल मीणा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सुपरवाइजर को आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड को E Kyc करने की जानकारी दी । साथ ही यह कार्य 25 दिसंबर तक पूर्ण करने को निर्देशित किया गया । मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों का रजिस्ट्रेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया ।वैठक में खंड विकास अधिकारी सुरेश बागौरिया, मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मीणा, महिला बाल विकास अधिकारी नागेश गुप्ता,बी पी एम हुकम शर्मा मौजूद रहे।