वैर से अटारी बाघा बॉर्डर के लिए शैक्षिक भ्रमण पर दल हुआ रवाना
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, वैर के छात्र छात्राओं का दल अटारी बाघा बॉर्डर शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ। विधालय व्यवस्थापक घमंडी लाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना । विधालय प्रधानाचार्य गोरधन प्रसाद शर्मा ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण में 50 विद्यार्थियों के साथ आचार्य -आचार्या शामिल हैं । यह दल अमृतसर में स्वर्ण मंदिर ,जलियांवाला बाग तथा अटारी बाघा बॉर्डर के पश्चात कुरुक्षेत्र में भ्रमण करते हुए दिनांक 3-10 -22 को वापस वैर लौटेगा ।इस दल के साथ भरतपुर जिला केंद्र से भी एक दल जवाहर नगर आदर्श विद्या मंदिर की छात्राओं का होगा साथ। जिसमें भी लगभग 50 छात्राएं शामिल हैं। इस भ्रमण पर जाने वाले छात्र-छात्राएं अत्यधिक उत्साहित एवं प्रफुल्लित थे छात्र छात्राओं का कहना था। इस भ्रमण से हमें देश भक्ति एवं स्वतंत्रता आंदोलन में दी गई कुर्बानियों का प्रत्यक्ष अहसास होगा ।आजादी के अमृत महोत्सव में हमारा यह भ्रमण अविस्मरणीय रहेगा । इस अवसर पर स्थानीय समति सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे।