पचलंगी के हंसनला बालाजी धाम के दो दिवसीय मेले का हवन व कुश्ती दंगल के साथ समापन हुआ
पचलंगी के हंसनला बालाजी धाम के मेले में अंतिम कुश्ती दंगल का मुकाबला खेतड़ी के ख्यालीराम को हराकर पाटन के अशोक ने जीता दो दिवसीय मेले का हवन व कुश्ती दंगल के साथ समापन हुआ बल और बुद्धि का खेल है कुश्ती ...........मदन लाल भावरिया
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
पचलंगी सीमा के स्थिति हंसनला बालाजी धाम में दो दिवसीय बालाजी मेले का हवन व कुश्ती दंगल के साथ समापन हुआ। मेले में कुश्ती दंगल में आसपास व हरियाणा के पहलवानों ने हिस्सा लिया। मेला कमेटी के संयोजक मदनलाल भावरिया ने कहा कि कुश्ती बल और बुद्धि का खेल है l कुश्तिया समस्त ग्रामीणों के सहयोग से करवाई गई।कुश्ती 50रू से लेकर 1100 रू तक दो दर्जन कुश्तीया हुईं। जिसमें अंतिम कुश्ती 1100रू की अशोक पाटन व खेतड़ी के ख्यालीराम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें रोमांचक मुकाबला दिखाते हुए खेतड़ी के ख्यालीराम को चित कर पाटन के अशोक ने कुश्ती दंगल का मुकाबला जीता। इससे पहले समाजसेवी मदन लाल भावरिया के नेतृत्व में अतिथियों ने कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया। मेला कमेटी की ओर से कुश्ती दंगल में आए अतिथियों का सम्मान किया गया।
मेला कमेटी की ओर से अतिथियों ने विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कोच चला के रामेश्वर लाल बाजिया कुश्ती दंगल के निर्णायक रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मदन लाल भावरिया व युवा नेता रोहिताश सैनी ने किया।इस दौरान मेला कमेटी के सदस्य संत बक्स सिंह, शिवपाल सैनी डेहरा, महेन्द्र तेतरवाल, कुंभाराम सामोता सिरोही, रामनिवास ताखर दलेलपुरा, श्री राम ताखर, पंचायत समिति सदस्य मुकेश डेहरा जोड़ी, कांग्रेस का युवा नेता राकेश मीणा, पचलंगी सरपंच प्रतिनिधि नेतराम पालीवाल, कालूराम, बद्री प्रसाद, मदन लाल गुर्जर, जगदीश सिंह शेखावत, ललित शर्मा, जागीरा म, शीशपाल सैनी सरपंच प्रतिनिधि डेहरा जोड़ी, ग्यारसी लाल काटलीपुरा, भोमाराम सैनी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।