सुरक्षा पहरेदार सेवा में अपना कैरियर बनाने को लेकर युवाओं उमड़ा सैलाब
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज ) कठूमर उपखंड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति सभागार में सोमवार को सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के द्वारा युवाओं के आवेदन पत्र लिए गए जिसकी सूचना युवाओं में पता लगने पर बेरोजगार युवाओं का सैलाब पंचायत समिति और उमड़ पड़ा जहां तेज धूप पड़ रही थी। पर युवा जिसे अनदेखा कर नौकरी की आस में पंचायत समिति परिसर में एकत्र होते चले गए जहां पूछने पर बताया एशिया महादेश की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी है सुरक्षा के क्षेत्र में कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। जिसके द्वारा सुरक्षा जवान सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती को लेकर शारीरिक मापदंड व शैक्षणिक योगिता 10वीं व 12वीं पास बताई गई। भर्ती प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से 4:30 बजे तक चली भर्ती के दौरान चयनित किए गए उम्मीदवारों से पंजीकरण शुल्क के रूप में ₹350 जमा करवाए गए।