तीसरी वर्षगाँठ पर मंथन ने कराया जरूरतमंदों को भोजन
बहरोड,अलवर
बहरोड!! दिव्यांग बच्चो के लिए आशा की किरण के रूप में सामने आए मंथन दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की तृतीय वर्षगाँठ पर पचास जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। डॉ. सविता गोस्वामी ने बताया कि इस शुभअवसर पर श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति द्वारा संचालित भोजन व्यवस्था में पचास व्यक्तियों के भोजन की सेवा मंथन द्वारा दी गई। साथ ही मानव सेवा ही माधव सेवा है के सिद्धान्त को अपनाने वाली इस समिति की गत एक वर्ष से निरंतर सेवा देने हेतु सराहना की गई।
वहीं संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी ने बताया कि गत तीन वर्षों से इस पुनर्वास केंद्र में दिव्यांग बच्चो को उनकी आवश्यकतानुसार फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी आदि के माध्यम से सक्षम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यहाँ सेरिब्रल पाल्सी, मानसिक विमंदित, मूक बधिर, लर्निंग डिसएबिलिटी, तुतलाने, हकलाने वाले इत्यादि बच्चे आते है एवं उनमे से कई बाच्चो का सफल इलाज किया जा चुका है। गोस्वामी दांम्पत्ति ने बताया कि ये दिव्यांग बच्चे सबसे पहले बच्चे है। इन्हें भी पढ़ाई, व्यवसाय, सपने देखना, अपने विचारों को व्यक्त करना, अपने हिसाब से अपनी जिंदगी व्यतीत करने का हक है। इन्हें सहानुभूति नही सहयोग की आवश्यकता है, और वही सहयोग देने का प्रयास मंथन कर रहा है और आगे भी निरंतर करता रहेगा।
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट