तीन दिवसीय शिविर का हुआ समापन , उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों का किया सम्मान

Jun 3, 2022 - 04:48
 0
तीन दिवसीय शिविर का हुआ समापन , उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों का किया  सम्मान

भीलवाड़ा,/ बृजेश शर्मा :-  2 जून। रायला क्षेत्र के ईरांस ग्राम में  युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्दशानुसार आसींद ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईरास में निदेशक शिक्षा और संरक्षण निधी प्राधिकरण कॉर्पोरेट  मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण कार्यक्रम के तीसरे दिन समापन के अवसर पर सांसद श्री सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी तस्वीरे माला पहनाकर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की । 

इस मौके पर आए मुख्य अतिथि  सांसद  सुभाष चंद्र बहेड़िया,  विधायक  जब्बर सिंह सांखला ,अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक सुमित यादव , रेड क्रॉस सोसाइटी के रमेश मूंदड़ा , जिला परिषद सदस्य सुंदरलाल मेघवाल ,पवन कुमार मुंडल , बनेड़ा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपाल वैष्णव , मांगीलाल शर्मा , कैलाश सुथार का युवाओं के द्वारा स्वागत किया गया । 

जहाँ पर सभी अतिथियों का नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वागत अभिनंदन कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। सांसद श्री सुभाष बहेड़िया ने युवाओं को योजनाओं को समझ कर निवेश करने की सलाह दी एवं अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए वित्तीय अनुशासन के महत्व को समझाया। विभिन्न सरकारी निवेश योजनाओं के बारे में बताया एंव युवाओं को सरकारी विभागों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया एंव युवाओं को किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए पूर्ण आस्वासन दिया। इरांस गांव के युवा मंडल के कार्यों एंव प्रयासों को देखते हुए ग्राम में ओपन जिम के लिए दो लाख का फंड उपलब्ध करवाने की घोषणा की साथ ही युवाओं को शिक्षा के साथ संस्कारवान होकर  देश हित व राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपिल की। विधायक श्री जब्बर सिंह सांखला ने युवाओ को बैंक की जानकारी दी व युवाओ को छिटपुट कम्पनियों निवेश नही कर व बीमा योजना के बारे में बताया गया है वही बीमा बैक , डाकघर व एलआईसी में ही करवाये तथा पालतू जानवरों का बीमा दुग्ध सहकारी समिति से ही करवाये ओर पशुओं के टेक लगवाये ताकि कुछ भी दुर्घटना होने पर इंश्योरेंस समय पर सुरक्षित मिल सकता है ।

जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने युवाओं को बीमा, बैंकिंग, बचत सबंधित , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, की जानकारी प्रदान की
वही नेहरू युवा अध्यक्ष सांवर जाट ने शेयर मार्केट म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में विस्तार पूर्वक बताया वही मुद्रा विशेषज्ञ द्वारा क्रिप्टो मुद्राए के बारे में  एवं सरकार में निवेश प्रतिभूतियां एवं बैंक के निवेश योजनाओं के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा बताया गया।
एलआईसी के एरिया मैनेजर सुखदेव लाल द्वारा एलआईसी में बीमा बैंकिंग पॉलिसी संबंधित विस्तृत जानकारी दी


इस मौके पर नेहरू संस्थान बरसनी सुनील भाटी , जबरकीया वेदराज जाट , सोनू वैष्णव ,  ईरांस  के नेहरू युवा संस्थान अध्यक्ष सांवर लाल  जाट , आसीन्द ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद चौधरी व माधव जाट , राजेन्द्र धनोपिया , बंटी दरगड , गांगलास अध्यक्ष शिवराज शर्मा ,सचिव महेंद्र जाट , कोषाध्यक्ष मुकेश जाट ,राजेन्द्र रणवा , पुखराज जाट ,सोनू रेगर , गोविन्द राम जाट , राधेश्याम वैष्णव , सहित क्षेत्र युवा व युवक्तिया मौजूद रही थी ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................