सिंगल यूज प्लास्टिक विषय पर परिचर्चा
भीलवाड़ा, / बृजेश शर्मा :- 02 जून। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल भीलवाड़ा द्वारा मैसर्स हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड आगूचा के सहयोग से गुरुवार को बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरडा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगूचा मे संचालित समर कैम्प में भाग ले रहे कक्षा 10 के बच्चों से सिंगल यूज प्लास्टिक विषय पर परिचर्चा की गई।
दोनो स्थानों पर 30 प्रश्नों की बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा तथा पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस दौरान बच्चों से सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग में नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता बच्चों को पोरितोषिक वितरण किया गया तथा कैप एवं कपड़े के थैले, स्केच पैन भी बच्चों को दिए गए।