आदिवासी सेवा संस्थान तहसील उदयपुरवाटी की कार्यकारिणी के चुनाव कल
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) आदिवासी सेवा संस्थान तहसील उदयपुरवाटी की कार्यकारिणी के चुनाव कल रविवार को उदयपुरवाटी मीणा के मोहल्ले में स्थित मीणा भवन में होंगे। आदिवासी सेवा संस्थान झुंझुनू के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार मीणा व उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष राजेश मीणा जोधपुरा ने बताया कि आदिवासी सेवा संस्थान उदयपुरवाटी तहसील की कार्यकारिणी के चुनाव 3 जुलाई को प्रातः 11:00 उदयपुरवाटी के गोपीनाथ जी के मंदिर के पास मीणा भवन में होंगे। उदयपुर वाटी मीणा समाज के सुमेर सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज होने वाले संस्थान तहसील उदयपुरवाटी कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l