जयपुर कोर्ट के नीचे बने बंदी हवालात में मिली सुरंग: निरीक्षण के दौरान सुरंग देख प्रशासन के उड़े होश
बदमाशों ने भागने के लिए बनाया था प्लान,खोदी 4 फुट लंबी सुरंग
जयपुर के सेशन कोर्ट की बंदी हवालात में सोमवार सुबह सुरंग मिलने से हड़कंप मच गया हम आपको बता दें कि दीवार के पास से 4 फुट लंबी सुरंग हवालात तक बनाई गई थी, बताया जा रहा है सुबह सफाई के दौरान कॉन्स्टेबल को गड्ढा दिखाई दिया तो उसके होश उड़ गए माना जा रहा है कि आज पेशी पर आने वाले हार्डकोर बंदियों को भगाने के लिए सुरंग खोदी गई थी
सदर एसएचओ पृथ्वी पाल सिंह ने बताया कि इस सेशन कोर्ट के नीचे बंदी हवालात बना हुआ है कोर्ट में पेश करने वाले बंदियों को जेल से बच के जरिए यहां लाया जाता है कोर्ट में नंबर आने से पहले सभी बंदियों को हवालात में रखा जाता है सोमवार सुबह 8:00 बजे बन्दियो को लाने से पहले हवालात की जांच की गई साफ-सफाई करने के दौरान दीवार के पास कॉन्स्टेबल परमसुख को गड्ढा दिखाई दिया पत्थर हटाकर गड्ढे में डंडा डाल चेक किया तो करीब 4 फीट लंबी सुरंग मिली सुरंग का पता चलने पर पुलिस और कोर्ट प्रशासन के अधिकारियों के होश उड़ गए पुलिस ने जांच के बाद तुरंत हवालात की मरम्मत करवाकर गड्ढे को बंद कर दिया