पुलिस पर फायरिंग कर भागने के आरोपी दो गौतस्कर न्यायालय के प्रोडेक्सन वांरट पर गिरफ्तार
ढाई माह पहले 14 गोबंश से भरी बिना नम्बरी आयशर गाड़ी को छोड़ भागे थे गोतस्कर
डीग (भरतपुर, राजस्थान) ड़ीग उपखंड की खोह थाना पुलिस ने करीब ढ़ाई माह पहले टोड़ा पुलिस चौकी के पास पुलिस व क्यूआरटी की नाकाबंदी तोड़कर पुलिस पार्टी पर गोलीबारी कर भागें दो आरोपी गौतस्करों को न्यायालय के प्रोडक्शन वांरट के आधार पर डीग के उपकारागार से गिरफ्तार किया है। एएसआई जीतेन्द्र कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपित लुकमान पुत्र रुजदार मेंव गांव मादलपुर थाना धोंज जिला फरीदाबाद हरियाणा तथा आरीफ पुत्र अनवर मेंव गांव आली मेंव थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा के निवासी है।
- क्या था मामला -
दिसम्बर 2021 की रात्रि में करीब 11बजे मुखबिर की सूचना पर खोह थाना पुलिस ने टोड़ा पुलिस चौकी पर क्यूआरटी टीम के साथ नाकाबंदी की थी।तो बिना नंबरी आयसर गाड़ी में सवार गौतस्कर नाकाबंदी को तोड़ते हुए पुलिस पर जान से मारने की नियत से तीन चार राउंड फायर कर अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी से कूदकर भाग निकले थे।पुलिस ने गौतस्करों की बिना नम्बरी आयसर गाड़ी को जप्त कर उससे हरियाणा गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 14 गोवंश को मुक्त कराया था।