चार दिन में आता है दो मटके पानी:अधिकारी कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान
रामगढ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ उपखण्ड क्षेत्र के कस्बा अलावडा के प्रजापत मौहल्ले के लोगों को पेयजल संकट का करना पड़ रहा सामना।
शिकायत के बावजूद अधिकारी और कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान। कस्बा अलावडा की पेयजल सप्लाई को विभाग ने आठ जोन (मौहल्लों) में बांटकर प्रतिदिन दो जोन में पेयजल सप्लाई दी जाती है। जबकि स्थानीय कर्मचारी वाले मौहल्ले में सबसे कम कनेक्शन होने के बावजूद या सबसे अधिक कनेक्शन वाले मौहल्ले में बराबर समय एक एक घंटे सप्लाई दी जाती है। जिससे कम कनेक्शन स्थानीय कर्मचारी वाली साइड के लोग तो संतुष्ट रहते हैं दूसरी तरफ सबसे अधिक कनेक्शन वाली लाइन गुरुद्वारा से प्रजापत मौहल्ले तक में भी एक घंटे सप्लाई देने के बावजूद अंतिम छोर तक पेयजल सप्लाई नहीं पंहुच पाती है।
जबकि पिछे वाले उपभोक्ता विद्युत मोटर चला कर सारा पानी खींच लेते हैं।
इस बार में लगभग एक माह पूर्व प्रजापत मौहल्ले के लोगों ने सहायक अभियंता बचनसिंह मीणा से शिकायत की तो उन्होने आश्वासन दिया कि गुरुद्वारा से प्रजापत मौहल्ले तक की पेयजल सप्लाई के दौरान कस्बे की बिजली कटवाने के लिए विद्युत विभाग को पत्र लिख देंगे।
और साथ ही समस्या समाधान के लिए कनिष्ठा अभियंता का मोबाइल नं भी मौहल्ले वासियों को उपलब्ध करा दिया। कनिष्ठ अभियंता द्वारा भी समस्या से निपटने के लिए सप्लाई के दौरान बिजली कटवाने का आश्वासन दिया गया लेकिन एक माह होने को हो गया लेकिन आज तक विद्युत विभाग को पत्र नहीं लिखा गया और साथ दोनों अधिकारियों द्वारा फोन भी रिसीव नहीं किया जाता।
इस बारे में मौहल्ले के लोगों का कहना है कि अधिकारियों का यदि ऐसा ही रवैया रहा तो मजबूरन फिर से उपभोक्ता अदालत का दरवाजा खट खटाना पडेगा। दस वर्ष पूर्व भी इसी मौहल्ले के उपभोक्ता द्वारा उपभोक्ता अदालत में मामला ले जाने पर विभाग पर दो हजार रु की पेनल्टि लगा नई लाइन से मौहल्ले में पेयजल सप्लाई देने के आदेश दिये गए थे। जिसकी कर्मचारियों और अधिकारियों ने लगभग चार पांच वर्ष पूर्व अवहेलना करते हुए पुनः पुरानी लाइन से जोड दिया तभी से इस मौहल्ले में पेयजल की समस्या फिर से बन गई है।