अघोषित बिजली कटौती आमजन के लिए बनी परेशानी: जीएसएस का किया घेराव, व्यवस्था नही सुधारने पर दी आंदोलन की चेतावनी
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) बिठीया में शाम ढलने के साथ हो रही विद्युत कटौती से ग्रामीण को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने तखतगढ़ GSS के प्रति रोष जताते हुए बताया कि शाम को बिजली कटौती कर दी जाती है । जिससे गृहणियों को भोजन बनाने सहित ग्रामीणों को मच्छरों के काटने से मलेरिया जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है बिजली कटौती से बच्चों को पढ़ने में दिक्कतें होती है पूरे बिठीया गांव के घरों में दिन में भी अंधेरा छाया रहता है ।
बिठीया के स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति का कोई समय नहीं होने से ग्रामीणों को परेशान होना परेशान होना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन 4 से 5 घंटे कटौती होने से विभाग के प्रति रोष है के ग्रामीण क्षेत्र में शाम वह रात्रि में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण बेहाल है। डिस्कॉम अधिकारियों व कर्मचारियों की संतोषजनक जवाब नहीं मिलते से लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। कुछ अधिकारी तो ऐसे जब काल करते हैं उनका फोन अटेंड तक नहीं होता है और किसी अधिकारी का फोन बंद बता रहा है । कुछ दिनों से शाम को 6 से 12 बजे तक बिजली गुल हो जाती है कभी तो दिन भर बिजली नही आती है। लोड शेडिंग के नाम से अघोषित बिजली कटौती की जा रहीं हैं । कभी कभी तो लोगों को देर रात तक घरों से बाहर बैठकर बिजली का इंतजार करना पड़ता है । डिस्कॉम की प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है समय रहते व्यवस्था नहीं सुधरने पर ग्रामीणों ने कल रात 11:00 बजे के करीब बिठीया से तखतगढ़ डिस्कॉम घेराव कर के बिठीया रोड जाम कर के प्रदर्शन करने कि चेतावनी भी दी है ।