बानसूर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत छात्राओं ने किया श्रमदान
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के मत्स्य ग्रुप ऑफ एजुकेशन बानसूर द्वारा संचालित मत्स्य महाविद्यालय बानसूर एवं श्रीमती पार्वती देवी गर्ल्स कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत आज दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय की विज्ञान संकाय प्रयोगशालाओं की साफ-सफाई एवं रखरखाव किया साथ ही महाविद्यालय के सभागार भवन लाइब्रेरी व कार्यालय की साफ-सफाई व सजावट की l इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने निदेशक अंजू मीणा एवं मानस सचिव इंजीनियर जय सिंह मीणा का स्वागत सत्कार किया l महाविद्यालय की निदेशक अंजू मीणा व मानव सचिव इंजीनियर द्वारा एन एस एस कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया l इस अवसर पर जय सिंह मीणा ने छात्र छात्राओं को योजना अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों तथा एनएसएस योजना के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी नरेश कुमार जीलोवा ,सुभाष सैनी ,रतन सैनी ,प्रियंका चौधरी व समस्त ग्राम सेवक एवं सेविकाओं उपस्थित रहीl