महाराजा सूरजमल का 259 वां बलिदान दिवस मनाया
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखंड के ग्राम हिसामड़ा में नवयुवक मंडल की ओर से महाराजा सूरजमल का 259 वां बलिदान दिवस मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि युवा जाट महासभा के जिला अध्यक्ष तपेंद्र सिंह उर्फ अन्नू ठाकुर रहे। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राकेश किराड एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि समय सिंह जाटव, करतार सिंह डागुर सरपंच अमोली, हरेंद्र सरपंच जहानपुर, रोहित सरपंच धरसोनी रहे। जिसकी अध्यक्षता शकुंतला हॉस्पिटल हलैना के एमडी योगेश शास्त्री द्वारा की गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा सूरजमल के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। युवा जाट महासभा के जिलाध्यक्ष तपेंद्र उर्फ अन्नू ठाकुर ने उनकी शौर्य गाथा का विस्तार से वर्णन किया तथा उनके आदर्श तथा अदम्य साहस को युवा वर्ग को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। योगेश शास्त्री अध्यक्ष पद से बोलते हुए युवाओं को एकता बनाए रखने की अपील की और कहा महाराजा सूरजमल ऐसे जाट शासक थे जिन्होंने कभी भी मुगलों को भरतपुर रियासत में प्रवेश नहीं करने दिया और भरतपुर दुर्ग को अभेद रखा। वह जाट शासक ही नहीं वरन सर्व समाज के राजा थे उनका सम्मान सभी वर्ग के लोग आज भी करते हैं उनकी वीरगाथा की कहानी आज भी अमर है और जब तक सूरज चांद रहेगा महाराजा सूरजमल तेरा नाम रहेगा। महाराजा सूरजमल अमर रहे आदि नारों के साथ पूरा क्षेत्र गूंज उठा। मंच का संचालन तेज सिंह हिसामडा ने किया। हिसामडा नवयुवक मंडल के सदस्य डॉ भरत सिंह ,जयवीर, धर्मेंद्र, अजय सिंह, मान सिंह दीवान, किसान मोर्चा शहर मंडल अध्यक्ष के अलावा सैकड़ों नवयुवक जाट महासभा के सदस्य तथा ग्रामीण मौजूद रहे।