रायसिंहनगर सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा पर तैनात जवानों के लिए ग्रामीणों ने भेजी राखियां
श्रीगंगानगर (राजस्थान) श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर की सीमा पर तैनात जवानों के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों ने भेजी राखियां सेना जवानों के लिए गांव 25 पीटीडी 24 पीटीडी 22 पीटीडी दो बीडब्ल्यूएम के ग्रामीण महिलाओं ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए रक्षा सूत्र भेजें इन ग्रामीण महिलाओं ने बताया की सीमा पर तैनात जवान रक्षाबंधन के दिन अपने घर छुट्टी नहीं जा सकता क्योंकि ड्यूटी भी जरूरी है वह अपनी बहनों के पास रक्षा सूत्र बंधने के लिए नहीं जा सकता इसकी कमी महसूस नहीं होने देगी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण महिलाएं इसीलिए जो बीओपी दूर है बीएसएफ की वहां पर सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल दुगरिया के हाथ राखियां रक्षा सूत्र देखकर भेज दिए और जो बीओपी नजदीक में है उन बीओपी में गुरुवार को क्षेत्र की नन्ही बच्चियां महिलाओं को साथ लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं को एवं वार्ड मेंबरों को राखी बांधने जाएगी सभी फौजी भाइयों के रक्षा सूत्र बांधने जाएंगे बीओपी पृथ्वी सर बीओपी फरीद सर कैंप बीएसएफ यहां पर बच्चियों द्वारा 10 बजे फौजी भाइयों के राखी बांधी जाएगी इन ग्रामीण महिलाओं के साथ में जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे वार्ड मेंबर उपसरपंच एवं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सीमा जन समिति के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे कोमल दीपक गखड उप सरपंच 25 पीटीडी मेहकदीप मंजू सोनिया सुंदर देवी ममता देवी सुनीता शारदा निर्मला ममता 22 पीटीडी से वार्ड मेंबर रितु नवनीत शर्मा गुरबचन कौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका गीता देवी मेट नरेगा माया देवी उषा रानी सर्वजीत अनुष्का तनीषा डिंपल योगिता दुगरिया कोमल कमलजीत पुष्पा शांति देवी कार्यकर्ता जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्ष अमरजीत सिंह लाखा पूर्व सरपंच सीताराम बुटा सिंह गडडु गोगा देवी आदि ग्रामीण जनों की कमेटियां है जो रक्षा सूत्र बांधने के लिए बीएसएफ के विभिन्न कैंपों में रक्षा सूत्र बांधने जाएंगे