विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल अलवर ने किया पठान फिल्म का विरोध
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल अलवर द्वारा पठान फिल्म का होप सर्कस, अलवर पर प्रातः 11 बजे विरोध प्रर्दशन किया गया। बजरंग दल जिला संयोजक संजय पंडित ने बताया कि पठान फिल्म में अभिनेता शाहरूख खान व अभिनेत्री दीपिका पादूकोण द्वारा जिस तरह से भगवारंग का अपमान किया गया उसको लेकर आज विहिप एवं बजरंग द्वारा विरोध प्रर्दशन किया गया।
विहिप के जिलामंत्री नरेश धानावत ने अपने उद्बोधन में कहां कि भगवारंग हमारा सनातनी रंग है जो की त्याग का प्रतीक है। यह रंग हिन्दूओं की आन-बान-शान का प्रतीक है तथा इस फिल्म के द्वारा शाहरूख खान ने सन्तों का अपमान किया है। शाहरूख खान ने जानबूझकर फिल्म में भगवारंग के माध्यम से हिन्दूओं को अपमानित करने की चेष्टा की है जिसे हिन्दू समाज बर्दास्त नहीं करेगा।
बजरंग दल जिला संयोजक संजय पंडित ने कहा कि विधर्मियों द्वारा जिस प्रकार सोची-समझी शाजिस के तहत भगवारंग को, हमारी संस्कृति को हिन्दू मानबिन्दुओं के ऊपर आघात किया है उसे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा और यदि इस फिल्म का प्रसारण किया गया किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी थियेटर मालिक व प्रशासन की होगी।निर्मल सूरा प्रदेश महा सचिव हिन्दू वाहिनी ने कहा की भगवा रंग हमारे हिन्दू समाज का व सनातन धर्म का प्रतीक है श्री रामचंद्र भगवान से लेकर द्वापर युग के श्री कृष्ण भगवान से आज तक भगवा हिंदुत्व की शान व पूजनीय है l. जो भगवा का अपमान करेगा हिंदुस्तान कभी बर्दास्त नहीं करेगा l
आज विरोध प्रदर्शन करने वालों में विहिप के जिला मंत्री नरेश धानावत, प्रांत सह धर्मप्रसार प्रमुख सुभाष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, नगर मंत्री सुबेसिंह गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष पूरण गोपालिया, बजरंग दल जिला संयोजक संजय पंडित, पंकज गुप्ता, अश्वनी जावली, श्रीचन्द, महेश खत्री, जुगल किशोर, रतन लाल सैनी, नरेश शर्मा, प्रमोद सैनी, टोनू यादव, ओमवीर यादव, परमजीत गुर्जर, सतीश, रोहित पटेल, सुरजन सिंह, नरेश जांगिड, दीनदयाल जांगिड, पप्पी सैनी, प्रमोज राजावत, रवि गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अनुज शर्मा, सुन्दर पांचाल, प्रदीप सैनी, भवानी शंकर, मनीश यादव, हेप्पी पंडित, हेमन्त भारद्वाज, विशाल जोशी, मोहन जांगिड, दिलीप, जीतू सरदार, प्रविण, नितेश शर्मा, लक्की, यंश आहुआ, संजय, सोनू, निर्मल सुरा, अनिल सहित सैकडों की संख्या में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल रहे।