पानी की समस्याओं को लेकर वार्ड पार्षद ने पालिका प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
जवाई बांध से मिल रहा पर्याप्त पानी फिर भी नगर पालिका की तानाशाही पेयजल व्यवस्था से फ्लोराइड पानी पीने को वार्ड वासी मजबूर
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ कस्बे में जवाई बांध से मिल रहा पर्याप्त पानी फिर भी नगर पालिका की तानाशाही पेयजल व्यवस्था से फ्लोराइड पानी पीने को मजबूर नगरवासी, तखतगढ़ इस बार पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्त्रोत जवाई बांध पुर्व रूप से भर चुका है जवाई बांध 61 .25 फिट भर जाने के उपरांत भी सहायक सेई बांध से पानी की मधर गति की किसानों को सिंचाई के लिए भी 4010 एमसीसी करवाने के साथ साथ पीएचडी विभाग द्वारा भी पर्याप्त पानी मिल रहा है। फिर भी तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन की तानाशाही व्यवस्था के कारण नगर के कहीं वार्डाें में आज भी लोग फ्लोराइड पानी पीने को मजबूर होते जा रहे हैं।
जिससे नगर में फ्लोराइड पानी पीने से हर घर में लोग विभिन्न बीमारियों के उल्टी दस्त कमर दर्द से परेशान होते जा रहे हैं। जबकि इस गंभीर समस्या को लेकर कहीं मर्तबा तखतगढ़ नगर वासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर पालिका प्रशासन को लिखित एवं मौखिक शिकायत करने के उपरांत भी स्थानीय प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है । ऐसे में आखिर नगर वासियों को कब तक फ्लोराइड पानी से मुक्ति मिलेगी जबकि पीएचडी विभाग द्वारा नगर में मीठे पानी की सप्लाई के दौरान लगाए गए मीटर के अनुसार प्रतिदिन करीबन 17 पॉइंट 50 लाख लीटर जवाई का मीठा पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
फिर भी ना जाने स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की तानाशाही व्यवस्था के कारण लोगों फ्लोराइड पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। जिस पर कहीं पार्षदों व कांग्रेश कमेटी के नगर अध्यक्ष भंवर लाल मीना ने तो नगर पालिका प्रशासन पर कांग्रेश वार्डों में मीठे पानी की जगह फ्लोराइड पानी की सप्लाई देखकर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है।
उन्होंने लगाया भेदभाव का आरोप वार्ड नंबर 12 की विक्रम कुमार खटीक व कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष भंवर लाल मीना ने सोमवार को राजस्थान सरकार से लेकर मंत्री विधायक जिला कलेक्टर एसडीएम तक शिकायत पत्र भेजकर स्थानीय नगर पालिका प्रशासन पर कांग्रेस वार्डों में फ्लोराइड पानी की सप्लाई देखकर भेदभाव का आरोप लगाते हुए पत्र में बताया गया कि तखतगढ़ खारसियावास पालिका के वार्ड संख्या 12 में वार्ड वासियों जवाई बांध पूर्व रूप से भर जाने के उपरांत भी मीठा पानी नसीब नहीं हो रहा है। गर्मियों के दिनों में यह टाल मटोल के बहानेबाजी करते जा रहे हैं। जब बाहर वासियों ने माना कि भाई खाली है तो पानी कहां से मिलेगा। लेकिन अबकी बार बारिश से जवाई बांध से पानी की आपूर्ति साल में पिछले चार-पांच दिनों पूर्व मात्र 2 दिन मीठा पानी सप्लाई किया गया और अब पुनः वहीं टुवेल का लवानिया खारा पानी नलों में सप्लाई किया जाता है।। आखिर यह सौतेला व्यवहार हमारे वार्ड के साथ ही क्यों हो रहा है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को चेतावनी दी है। कि यदि क्या है तो मजबूरन समस्त वार्ड वासियों को लाकर पालिका कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। जबकि जल प्रदाय योजना के अंतर्गत पालिका नगरिया पेयजल सुचारू रूप से नहीं है।
पत्र में यह भी बताया कि नगर की मुख्य सड़कों पर लीकेज पाइप लाइनों से पूरे दिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता है। पालिका प्रशासन द्वारा लाखों रुपए के लीकेज दुरुस्त करने के टेंडर निकालने के बावजूद भी समस्या जस से तस नहीं है