अलावड़ा में हफ्तों से बंद पेयजल सप्लाई में आया पानी: लाइन लीकेज के चलते मकानों की नींव में बैठा पानी
कस्बा पानी के लिए त्रस्त: जिम्मेदारो की लापरवाही से हाजारो लीटर पानी बहा व्यर्थ
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) अलावडा के कोली मौहल्ले मे पिछले एक पखवाडे से पेयजल सप्लाई बंद है वजह वोडाफोन कंपनी द्वारा अंडर ग्राउंड बिछाई गई लाइन के दौरान कस्बे के कोली मौहल्ले में धरती के अंदर से जा रही पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन लीक हो जाने से इस मामले की पेयजल सप्लाई बंद कर दी गई जिससे मोहल्ले में पिछले एक पखवाडे से पानी की एक बूंद भी नहीं आई है।इससे आक्रोशित हो मोहल्ले के लोगों ने कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग पर कांटे और मलबा डाल सोमवार प्रातः ही रोड जाम कर दिया जिसकी मीडिया द्वारा दी गई सूचना पर सरपंच और अलावड़ा पुलिस चौकी द्वारा जाम को खुलवाया गया और जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने मौके पर आकर लोगों को लाइन ठीक करने का आश्वासन दिया और विभागीय ठेकेदार से पेयजल सप्लाई लाइन को ठीक करने को भेजा। लेकिन ठेकेदार के लोगों ने लापरवाही बरतते हुए लाइन को ठीक करने के बजाए राइजिंग लाइन को ही तोड़ दिया और उसमें जोड़ लगाया
आज मंगलवार को कस्बे में दी जाने वाली पेयजल सप्लाई के दौरान करीब 2 घंटे तक उसी जोड़ में से पानी निकल कर व्यर्थ बहता रहा और लीकेज के नजदीक हरी सैनी और दया सैनी के मकानों की नीव में पानी बैठ गया। जिससे वंहा मिट्टी में दरार आ गई गनीमत रहा कि मकान में दरार आने से बच गई अन्यथा इन दोनों के मकान लीकेज की वजह से ध्वस्त हो सकते थे। हरीश सैनी द्वारा इस बारे में जलदाय विभाग के कर्मचारी और सरपंच जुम्मा का को सूचना दी गई उसके बाद कर्मचारियों द्वारा राइजिंग लाइन को ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन मौहल्ले के लिए जाने वाली पाइप लाइन को ठीक करने के लिए ठेकेदार की जिम्मेदारी बताई गई है। इस बारे में सहायक अभियंता बचन सिंह मीणा ने बताया कि राइजिंग लाइन की लीकेज सही करवा दी गई है और जो मोहल्ले की लाइन है वह गौरव पथ के नीचे आ रही है, हमने पीडब्ल्यूडी विभाग को गौरव पथ तोड़ने के लिए पत्र भेज दिया है जैसे ही गौरव पथ तोड़ने की मंजूरी मिल जाएगी उसी दिन लीकेज को सही करा दिया जाएगा।