गोगरा माइनर से टेल के खेतों तक नहीं पहूँच रहा पानी: सैकड़ों किसान सिंचाई से हो रहे वंचित
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान) गोगरा माइनर पर इन दिनों पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्त्रोत जवाई बांध से कमांड सुमेरपुर आहोर क्षेत्र में खेतों की सिंचाई के लिए दूसरी पाण के लिए 1 तारीख को नहर खोलने के आज 11 दिन बाद भी ( गोगरा) नहर टेल पर सैकड़ों किसानों के खेत अभी तक भी सिंचाई से काफ़ी वंचित रह रहे हैं
माइनरों के गेज सही ढंग से नहीं चला रहा प्रशासन मौन
पर सैकड़ों किसानों के खेत सिंचाई से वंचित हैं , किसानों ने बताया कि क्षेत्र के सभी किसानों ने अपने खेतों में अधिकांश गेहूं व सरसों की खेती ज्यादा की हैं। दूसरी पाण के पहले किसानों अपने खेत में यूरिया का खाद अपने फसलों में डाला था । अब खेत से सिंचाई से वंचित रहने से कर्ज में डूबते जा रहे हैं, पर किसानों को मानसिक एवं आर्थिक रूप से बहुत ही परेशान नजर आ रहे हैं लेकिन प्रशासन सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही एवम् किसान विरोधी नीतियों के कारण ही आज जंवाई बांध ओवरफ्लो होने के बावजूद किसानों के हक को छीना जा रहा है। किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग को सर्व करवाकर सिंचाई से वंचित रह रहे किसानों के खेतों पिलाना चाहिए, नहीं तों किसान वर्ग मरने के लिए मजबूर हो जाएगा । ये गोगरा नहर के टेल के किसानों का हाल है।
जबर सिंह परिहार पादरली (उपाध्यक्ष किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर) का कहना है कि- अगर वंचित रहे रकबे को नहीं पिलाया गया तो मजबूरन किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वैसे पहले से ही किसान वर्ग आर्थिक रूप से टूट चुकी है। तो प्रशासन द्वारा किसानों को प्रताड़ित किया जाता है । किसानों को अब खुले आम प्रशासन एवं राज्य सरकार का विरोध करना होगा। कभी हमें न्याय मिल सकेगा। किसानों ने महीने भर किए आंदोलन के बाद जो भी शर्त के मुताबिक सिंचाई हेतु पानी दीया जाना तय हुआ था। उसमें भी कटौती की जा रही है। एवंम जानबूझकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। रात्रि के समय गेज को कम करके अधिकारी अपना फोन स्विच ऑफ चकमा दे देते हैं रात्रि को किसान नहर बंद होने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं। किसान जब हक़ अधिकार के लिए संघर्ष समिति करता है । तों किसानों को कानूनी रूप से डराया जाता है। एवम जूठे मुकदमों में उलझाया जाता है। किसानों की आवाज को दबाने के लिए में सभी किसान भाइयों को जागरूक होने का आव्हान करता हूं