उदयपुरवाटी में बरसात से मौसम हुआ ठंडा: लोहार्गल में पड़े ओले
सरसों चने की फसल को मिली राहत, मावठ होने से किसानों के चेहरे खिले
उदयपुरवाटी (झँझुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) बाघोली कस्बे सहित पूरे उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को बरसात के बाद अचानक मौसम ठंडा हो गया निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में भी अच्छी बरसात होने के समाचार प्राप्त हुए। लोहार्गल में बरसात के बाद गिरने के समाचार मिले हैं क्षेत्र के मणकसास बाघोली जोधपुरा पापड़ा पचलंगी सराय जहाज आदि गांवों में मंगलवार सायं को तेज हवाओं व गर्जना के साथ आधे घंटे जमकर बरसात हुई। मणकसास के किसान रोशन लाल वर्मा ने बताया कि अगेती फसल चना सरसों में मावठ होने से मुरझा रही फसल को लाभ मिलेगा। वर्षा मौके पर होनी से किसानों के चेहरे खिले। मणकसास में तेज बारिश से घरों का पानी उतर कर नालों में बहाव आया। कई खेतों में तो पानी भी भर गया।