भुसावर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा तम्बाकू से भरा ट्रक: फर्जी बिल की आड़ में भरी खैनी, गोविन्दगढ़ निवासी गिरफ्तार
चालक व खलासी ने पुलिस को पेश किए परचून के सामान के बिल: ट्रक में भरे थे सफल खैनी, तम्बाकू के पाउच, चालक और खलासी को किया गिरफ्तार
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) थाना भुसावर क्षेत्र में परचून के सामान के फर्जी बिल से सफल खैनी तम्बाकू सप्लाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक टाटा केन्टा में सफल खैनी तम्बाकू के पाउचों से भरे बोरों के साथ गाड़ी को जप्त कर पिता पुत्र, ड्राइवर व खल्लासी को गिरफ्तार किया है। वृताधिकारी वृत भुसावर निहाल सिंह के सुपरवीजन में थाना प्रभारी मदनलाल द्वारा मय जाप्ता के साथ की गई कार्यवाही के बारे में बताया कि खेड़ली मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान अवैध वाहनों की चेकिंग में वाहन टाटा नम्बर एच आर 38 एबी 4376 में भरे माल के बारे में पूछताछ की गई तो चालक व खलासी ने बिल वाउचर दिखाते हुए गाड़ी में परचून का माल भरा होना बताया लेकिन जब गाड़ी के सामान को चैक किया गया तो गाड़ी में बिल बाउचर में अंकित सामान की जगह सभी बोरों में सफल खैनी तम्बाकू के पाउच भरे मिले। गाड़ी में भरे माल का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने टाटा केन्टा को जप्त कर चालक हरबेल सिंह पुत्र अमरजीत सिंह उम्र 45 साल व मोनू सिंह पुत्र हरबेल सिंह उम्र 20 साल निवासी पंजाबी मौहल्ला थाना गोविन्दगढ जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया है।