खैरथल नया जिला बनने से क्षेत्र का आर्थिक व सामाजिक विकास बढ़ेगा
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
खैरथल - तिजारा के जिला बनने पर विशेषाधिकारी डॉ ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि नए जिले खैरथल - तिजारा में पांच उपखंड, चार पंचायत समितियां,तीन विधानसभा क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल एक लाख पिच्चानवे हजार सात सौ नब्बे हैक्टेयर होगा। वहीं 14 लाख 17 हजार 630 भू राजस्व का हिस्सा रहेगा।नव गठित जिले में 142 पटवार हल्को में 596 ग्राम शामिल किए गए हैं।
डॉ ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि खैरथल - तिजारा जिले में सात तहसील किशनगढ़ बास, खैरथल, कोटकासिम, हरसोली, तिजारा, टपूकड़ा, मुंडावर शामिल की गई है। वहीं जिले का मुख्यालय खैरथल रहेगा। उन्होंने आमजन में फैली भ्रान्ति को दूर करते हुए कहा कि सभी बड़े कार्यालय खैरथल में ही रहेंगे। यहां अन्य जिलों की भांति मिनी कलैक्ट्रेट खोले जाने के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि नए जिला बनने से आमजन को काफी राहत मिल सकेगी। आमजन की समस्याओं के निस्तारण में गति मिल सकेगी। क्षेत्र का आर्थिक व सामाजिक विकास होगा। जिससे लोगों का जीवन स्तर भी काफी विकसित होगा। प्रशासन तक पहुंच बढ़ेंगी। खैरथल - तिजारा परिसीमन के बाद जिले की जनसंख्या 9 लाख 66 हजार 821 होगी। जिसमें 5 लाख 11 हजार सात पुरुष व 4 लाख 55 हजार 814 महिला होगी।