जमीनी विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर की हत्या
दोनों भाइयो के बीच काफी समय से जमीन बंटवारे काे लेकर मनमुटाव चल रहा था और जमीन को लेकर दोनों भाइयों में पिछले 2 दिन से झगड़ा हो रहा था और पिछले 2 दिन से दोनों भाइयों में गाली-गलौच हो रही थी यह जमीनी विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने ही भाई को गोली मार दी
नौगांवा/ अलवर/ राधेश्याम गेरा
अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव के मेघावास निवासी रामधन गुर्जर के बड़े बेटे कुंवर सिंह व उसके छाेटे भाई सुखराम उर्फ सुगन के बीच काफी समय से जमीन बंटवारे काे लेकर मनमुटाव चल रहा था और जमीन को लेकर दोनों भाइयों में पिछले 2 दिन से झगड़ा हो रहा था और पिछले 2 दिन से दोनों भाइयों में गाली-गलौच हो रही थी
यह जमीनी विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने ही भाई को गोली मार दी। गोली लगने के पर कुंवर सिंह(35) पुत्र रामधन गुर्जर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद दूसरा भाई सुखराम उर्फ सुगन मौके से फरार हो गया।
थानाधिकारी सुनील टाक ने बताया कि सुखराम उर्फ सुगन गुर्जर ने अवैध पिस्टल से सगे बड़े भाई 35 वर्षीय कुंवर सिंह गुर्जर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को नौगांवा सीएचसी की माेर्चरी में रखवाया है। आरोपी सुखराम उर्फ सुगन पुत्र रामधन गुर्जर निवासी मेघावास माैके से फरार हाे गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी गई है।
पुलिस ने बताया कि कुंवर सिंह व उसके छाेटे भाई सुखराम उर्फ सुगन के बीच काफी समय से जमीन बंटवारे काे लेकर मनमुटाव था। सुखराम कंवारा होकर भी जमीन बंटवाना चाहता था। बड़ा भाई कुंवर सिंह शादीशुदा है। काफी प्रयास के बाद भी बड़े भाई व पिता ने जमीन नहीं बांटी तो सुखराम ने बडे़ भाई कुंवर सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी। कुंवर सिंह गांव से मुबारिकपुर की तरफ निकला तो रास्ते में सुखराम मिल गया। उसने बड़े भाई को रोक लिया। इसके बाद गोली मार दी ओर मौके से फरार हो गया हत्या की वारदात के बाद माैके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हाे गए। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है