मुखबिर की सूचना पर ठगी करने व फर्जी एटीएम से रुपए निकालने वाला युवक गिरफ्तार

Feb 14, 2022 - 12:42
 0
मुखबिर की सूचना पर ठगी करने व फर्जी एटीएम से रुपए निकालने वाला युवक गिरफ्तार

रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत आज शाम मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ कस्बे के एचडीएफसी बैंक के एटीएम से चोरी के एटीएम से रुपए निकालते हुए एक युवक को रामगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी तेजस्विनी गौतम और डीएसपी कमल मीणा के निर्देश पर साइबर क्राइम करने वालों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत आज शाम मुखबिर  से सूचना मिली की एक युवक एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपए निकाल रहा है जो कि संदिग्ध लग रहा है। इस पर थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने हैड कांस्टेबल हरिराम, कांस्टेबल सत्यवीर अशोक कुमार बंसीलालपुलिस जाब्ता को प्राइवेट वाहन से शाम 5:15 एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर भेजा तो वहां एक युवक बार-बार एटीएम कक्ष के अंदर और बाहर आ जा रहा था। पुलिस जाब्ता को देख वे व्यक्ति भागने लगा हमने उसको पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एचडीएफसी बैंक के दो एटीएम मिले जिसमें एक एटीएम प्रदीप के नाम और दूसरा एटीएम आशीश कुमार के नाम से मिला।
उस युवक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम तालिम हुसैन पुत्र मुंशी निवासी बिजवा बताया। जब उससे दोनों एटीएम के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर उसे  गिरफ्तार कर थाने ले आया गया यहां पर गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरे पडोसी ईशब का जवाई अल्ताफ पुत्र सरफूदीन निवासी गाधानेर थाना पहाडी जिला भरतपुर है, जो कि अक्सर हमारे पास आता है उसने मुझे काम धंधा देने की बात कह एक दिन फिरोजपुर बुलाया और बताया कि हम ठगी कर खाते में रुपए डलवाते हैं तूझे एटीएम देंगे उनको तू एटीएम से निकाल लेना।उसके बाद उसने हमारे गांव आकर दो एटीएम दिए और कहा कि जैसे ही मैं रुपए डलवा लूंगा तुझे फोन कर दूंगा तू रुपए निकाल लेना। फिर मैं कभी फिरोजपुर से तो कभी रामगढ के एटीएम से रुपए निकाल उसे दे देता। अल्ताफ मुझे कमीशन देता इस तरह हम दोनों की अच्छी कमाई हो जाती है। इस पर रामगढ थाना पुलिस द्वारा तालीम हुसैन को गिरफ्तार कर दूसरे साथी अल्ताफ की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए जो कि अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है