खेत पर पानी देने गए 42 वर्षीय किसान की अकस्मात हुई मौत
पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव किया परिजनों के हवाले
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड के गांव बेढम में गुरुवार की रात खेत पर पानी देने गये एक 42 बर्षीय किसान की मौत हो गई l पुलिस ने शुक्रवार को मृतक का रैफरल चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह के अनुसार मृतक रामेश्वर 42 वर्ष पुत्र कन्हैया जाट गांव बेढ़म थाना खोह का निवासी था।मृतक के परिजनों के अनुसार रामेश्वर गुरुवार की शाम करीब 7 बजे खेत पर पानी देने गया था शुक्रवार की सुबह जब परिवार के लोग खेत पर उसे चाय देने गये तो रामेश्वर खेत पर अचेत अवस्था में मिला था l जिसकी सूचना मिलते ही खेत पर भारी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और उसके परिजन उसे उपचार के लिए डीग के रेफरल चिकित्सालय लेकर आए जहां पर रामेश्वर को डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया l पुलिस ने मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक के परिवारीजनो ने बताया की रामेश्वर के किसी प्रकार की कोई भी बीमारी नहीं थी l