रॉयल्टी आफिस में हमला कर तोड़फोड़ करने तथा लूट का मामला हुआ दर्ज,दूसरे पक्ष ने भी मामला कराया दर्ज
रॉयल्टी आफिस में हमला कर तोड़फोड़ करने तथा लूट का मामला हुआ दर्ज करीब दर्जनभर नामजद लोगो के खिलाफ़ मामला हुआ दर्ज , पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही की प्रारम्भ
पहाड़ी (भरतपुर) शैलेन्द्र गर्ग
पुलिस अधीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही का दिया आस्वाशन
नए ठेकेदार के द्वारा रॉयल्टी नाके प्रारम्भ होने को लेकर हुआ विवाद ,पूर्व में नाको को लेकर विवाद में हो चुकी है मौतें
प्रशासन को इस विवाद को गम्भीरता से लेकर करनी होगी कार्यवाही
खनन रॉयल्टी ठेकेदार ने मुनीम के कक्ष से हमलावरों द्वारा 1.40 लाख रुपए भी ले जाने का आरोप लगाया है इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।
ठेकेदार फर्म का कहना है कि 30 जनवरी को बोडोली डहर निवासी भर्ती पहलवान नामक व्यक्ति ने आकर ठेका चलाने के लिए 50 हजार रुपए मंथली मांगी और अपने 15 आदमी लगाने को भी कहा था। इस बात को लेकर विवाद भी हुआ था। शनिवार को एक दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर ऑफिस में रखी कुर्सियों को तोड़ दिया।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से रत्ता पुत्र लल्लू मीणा ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि वह समुंदर से लीज के 1.80 लाख रुपए लेने पहाड़ी गया था। समुंदर सिंह ने रुपए देने से मना कर दिया। ज्यादा कहने पर उसने अपने लोगों को बुलाकर मारपीट करवाई और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।