समर्पण निधि अभियान का किया शुभारंभ
राजगढ़/अलवर/ महावीर सैन
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान)- राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर डोर टू डोर समर्पण निधि अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भामाशाह पंकज गोयल ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए एक लाख ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रुपए का चेक जिला अभियान संयोजक सतीश शर्मा को सौंपा।
इस मौके पर कस्बे के नेहरू सर्किल से अभियान की शुरुआत की गई। जिला संयोजक सतीश शर्मा ने बताया कि राजगढ़ खंड में मंडल स्तर पर टोलियों का गठन किया है कार्यकर्ता गांव गांव जाकर राम मंदिर निर्माण के इतिहास की जानकारी देते हुए समर्पण निधि प्राप्त करेंगे।
इस अवसर के मुख्य अतिथि पंकज गोयल ने कहा कि मेरे दादाजी रसिक बिहारी गोयल ने तीस वर्ष पहले राम जन्मभूमि के प्रत्येक अभियान में भाग लिया था इसी प्रेरणा से मैं यह समर्पण निधि भेंट कर रहा हूं। उन्होंने कहां कि प्रत्येक राम भक्तों को अच्छी समर्पण निधि भेंट करनी चाहिए। इस अवसर पर पंकज गोयल का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाते पत्रक वितरित किए। इस अवसर पर महेश सर्राफ, महेंद्र सैनी, सुरेश खंडेलवाल राहुल दीक्षित, प्रदीप शर्मा, हेमचन्द्र सैनी ,भाजपा जिला महामंत्री शिवलाल मीणा, विशाल विजय, राजपाल मीणा, नीरज, मनोज व विनोद चितोसिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।