5 गांव मे शुद्ध व मीठे जल के लिए विधायक की अभिशंषा पर 20 कराेड रू स्वीकृत
जीतेंद्र जैन/ कठूमर /अलवर
कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा की अनुशंषा पर जल जीवन मिशन याेजना के तहत राज्य सरकार द्वारा कठूमर कस्बा सहित पांच गांवों के लिए 20 कराेड रू की राशि स्वीकृत हुई है।
कठूमर विधायक पुत्र व काॅग्रेस के जिलापाध्यक्ष अवधेश बैरवा ने बताया कठूमर विधानसभा मे विधायक बाबूलाल बैरवा की अभिशंषा पर राज्य सरकार द्वारा कठूमर कस्बा सहित पाॅच गांवाे मे शुद्ध व मीठे जल के लिए जल जीवन मिशन याेजना के तहत बजट राशी स्वीकृत गई है। जिसमे खेडामेदा काे 156.77 लाख रू.,मसारी काे 258.56 लाख रू,राेनिजाथान 153.11लाख रू, खेडली रेल 379 लाख रू व कठूमर कस्बा के लिए 334 लाख रू सहित अन्य कार्याे के लिए बजट राशि स्वीकृत कराई है। खेडामेदा, मसारी, राेनीजाथान, खेडली रेल व कठूमर कस्बा मे स्वीकृत बजट राशि मे एक स्वच्छ जलाशय, पंप हाउस,ट्यूबवेल व समूचे गांव मे पाइपलाइन से घर-घर कनेक्शन व एक आकाशीय टंकी का निर्माण हाेगा। और मुख्यमंत्री व पीएचडी मंत्री बीडी का आभार व्यक्त किया है।