मेधावी छात्रा का किया अभिनंदन
बयाना भरतपुर
बयाना 10 अगस्त। बयाना उपखंड के गांव नगला चिम्मन निवासी दिव्यांग मेधावी छात्रा रवीना कुमारी का सोमवार को वहां के राजकीय विधालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में विधालय परिवार व ग्रामीणों की ओर से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुकेशचंद ने की। इस मेधावी छात्रा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वीं कक्षा में 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार व परिजनों सहित अपने गांव और क्षेत्र का गांव रोशन किया है। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुुए कई वक्ताओं ने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। ऐसी प्रतिभाओं को पहचानने और उनके प्रोत्साहन की जरूरत है उन्होंने कहा कि इस छात्रा ने यह भी साबित कर दिया है कि जब मन में उच्च मुकाम पाने का जज्बा हो तो दिव्यांगता भी कोई रोडा नही बन सकती। मेधावी छात्रा रवीना कुमारी व उसके पिता ओमप्रकाश एवं दादा जगदीश सहित अन्य परिजनों का भी फूल माला साफे व शाॅल पहनाकर अभिनंदन करते हुए प्रोत्साहन किया गया। विधालय की ओर से प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में रिषी बंसल, राजेन्द्र,रामबाबू, सतीशचंद, रघुनंदन आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान मेधावी छात्रा ने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वह पढ लिखकर प्रशासनिक अधिकारी बनना और देश की सेवा व बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए काम करना चाहती है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट