गौतस्करों व पुलिस के बीच जमकर हुई मुठभेड़, गोली लगने से गौतस्कर घायल
हरियाणा से भाग कर आऐ गौतस्कर, गाडीयो मे 10 लीटर शराब और हथियार सहित मृत कारतूस बरामद
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) हरियाणा से भाग कर आऐ गोैतस्करो की गाड़ीयो को रोकने के लिए नाकेबंदी कर रही गोपालगढ़ पुलिस पर मंगलवार सुबह गोैतस्करो के बीच जमकर फायरिंग हुई हेै। पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे गौतस्करो मे से एक जना गोली लगने से घायल हो गया है।जिसका उपचार भरतपुर में चल रहा है।उधर हरियाणा में इन गौतस्करो का पीछा कर रही गौरक्षक दल की गाडी का संतुलन बिगडने से पलट गई है।जिसमें गाडी के परचखे उड गए है। जिसमें तीन जने घायल हो गए है।
गौतस्कर केन्टरा व पिकअपो को छोडकर लग्जरी पर्दा लगी कारो में गौतस्करी का नया तरीका निकला रखा है। जो पुलिस की आंखो मे धूल झोकर गौकसी करने मे जुटा हुआ है। हरियाणा से चकमा देकर नौगांवा मार्ग से भाग कर आ रहे थे।गौतस्कर दो कारो में आधा दर्जन गौवंश लाद कर ठेकडावास मार्ग से पीरूका व बाराबांध के बीच पहुचे। सूचना पर गोपालगढ़ थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिह कास्टेबल कुलदीप, धीरज आदि के साथ पीरूका जंगल पहुचे। वहॉ कडी नाकेबंदी देख गौतस्करो ने गाडीयो को नडो मे उतार दिया। ओर पुलिस पर फायाङ्क्षरग शुरू कर दी।जिसमें पुलिस को बचाव मे गैसगन एक सेल शार्ट फायर,पम्प एक्सन गन से एक, हवाई फायरिंग एक राउन्ड करनी पडी।भाग रहे गौतस्करो में कार मे बेठे एक गोतस्कर पकडने का प्रयास किया तो गोतस्कर ने कास्टेबल पर कटटा लगा दिया। जिसमे पुलिस ने हरियाणा के उटवाडा निवासी मुबारिक उर्फ मुब्ब्सर उर्फ मुवीन पुत्र इनाम को दबोच लिया है।जिसके बाई तरफ गाल पर खून बह रहा था। जिसको गोपालगढ़ पुलिस ने सीकरी सी.एच.सी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गम्भीर हालत मे उसे भरतपुर रैफर कर दिया है।मुबीन के कब्जे से एक १२ बोर कटटा व एक जिन्दा कारतूस, पांच खाली खोखा बरामद किये है।जबकि कार मे पांच३१५ बोर के खाली खोखो १२ बोर के चार जिन्दा कारतूस,१० लीटर कच्ची शराब बरामद किए है।जबकि अन्य गौतस्कर पुलिस को चकमा देकर कारो को छोडकर ५-६ गोतस्कर पहाडी की तरफ फरार हो गए है।सूचना पर नगर की सीओं सत्य प्रकाश मीणा, कामां सीओ प्रदीप कुमार यादव, सीकरी, पहाडी, केथवाडा आदि थाने का पुलिस बल पहुच गया है।
उधर अल सुबह हरियाणा में ये गौतस्कर इंडीवर व स्कार्पियो गाडीयों में गौवंश भरकर हरियाणा में दिल्ली मुंबई हाईवे एक्सप्रेस मार्ग से गौकसी को ले जा रहे थे।सूचना पर हरियाणा के गौरक्षक दल की टीम ने पीछा किया। रास्ते में गाडी का संतुलन बिगडने से उनकी गाडी पलट गई। जिसमें हरियाणा के लोकेश, शेलेन्द्र, अशोक जख्मी हो गए है। गोतस्कर उनका चकमा देकर राजस्थान के गोपालगढ इलाके मे आ गए।
पुलिस ने गाडीयो को गोवंध अधिनियम के तहत जप्त कर लिया है। पुलिस पूछताछ मे मुवीन ने अपने साथी हमीद पुत्र दाउद की गलती से गाल पर गोली लगना बताया है। रिर्पोट मे उटवाड निवासी कबीर पुत्र दीनू,बसीम पुत्र कायल,शरीफ पुत्र काला व पीरूका निवासी रज्जाक पुत्र असरफ, पप्पू पुत्र नूरू को रिर्पो मे नामजद किया है। दोनो कारो मे से पंाच गौवंश को मुक्त कराके गौशाला भेज दिया है।
सत्य प्रकाश मीणा (सीओं नगर) का कहना है की:- दो कारो में पंाच गौवंश मुक्त कराया है। कारो के जप्त कर लिया गया है। गोवंश को गौशाला भेज दिया गया है।गोतस्करो ने पुलिस पर फायरिंग की बचाव मे पुलिस ने गैसगन, पम्प एक्सन व हवाई फायरिंग की है।एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।गौतस्करो के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने व गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।