बढ़ते कोरोना संक्रामण को देख ग्रामीणो ने टाली शादी, प्रशासन ने सौपा धन्यवाद पत्र
पहाडी़ (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) लगातार बढते कोरोना संक्रमण को लेकर बढती पावंदीयो का असर इन दिनो मेवात में शादियो पर दिखाई दे रहा है। प्रशासन की समझाइस व मौत के बढते आंकडो का ध्यान मे रखते हुए केई गांवो में लोगो ने अपने बेटी बेटो की शादियो को फिलहाल टाल दिया गया है। सूचना मिलने पर स्थानिय प्रशासन ने गांव मे पहुचकर लोगो का प्रसशंनिय पत्र सोपकर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
एसडीएम संजय गोयल ने बताया है कि तहसील के गांव आरदूका मे अलीम पुत्र ईसा खंा, की दो लडकियो की शादी 26 मई की थी। भोजपुर में देवीसिह पुत्र चांदी सिह की पुत्री की शादी 9 मई को होनी थी। कोरोना वायरस की बढते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए।स्वंविवेक शादी का आयोजन स्थगित करने का निर्णय लेकर प्रसंशनिय कार्य का संदेश दिया है। जिसको लेकर प्रशासन ने मौके पर पहुचकर धन्यवाद प्रशंसनिय पत्र परिजनो को सोपकर धन्यवाद देकर इस निर्णय की सराहना की है।इस मोके पर तहसीलदार रमेशचंद जोशी,नायव विकास अधिकारी देशवीर सिह,हल्का पटवारी,थाना पुलिस मोजूद रही है।